करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

नेहरू युवा केंद्र चमोली द्वारा विकासखंड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन


नेहरू युवा केंद्र चमोली द्वारा विकासखंड स्तरीय खेल कूद 

प्रतियोगिता का आयोजन 

कर्णप्रयाग : भारत सरकार के खेल मंत्रालय द्वारा खेलेगा इंडिया बढ़ेगा इंडिया की तर्ज पर जनपद चमोली के नारायणबगड़ ब्लॉक में 20 फ़रवरी 2022 को नेहरू युवा केंद्र संगठन चमोली के तत्वाधान में  विकासखंड स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बालक-बालिकाओं दोनों के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिता रखी गई है।  

संगठन के सदस्य कलेश सती ने बताया कि हम इस तरह का आयोजन प्रतिवर्ष करते हैं। इस बार यह प्रतियोगिता ग्राम पंचायत खैनौली नारायणबगड़ में आयोजित की जा रही है जिसमें बालक बालिकाओं के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं जैसे बॉलीबाल, खो-खो, दौड़, लंबी कूद, रस्सी कूद आदि रखी गई हैं । उन्होंने कहा कि हम सभी युवा प्रतिभागियों से निवेदन कर रहें हैं कि वे इन खेलों में प्रतिभाग करें।  प्रतियोगिता में जीतने वालों को ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट प्रोत्साहन स्वरुप प्रदान किये जायेंगे। अतः हमारा सभी खेलप्रेमियों से निवेदन है कि वे 20 फ़रवरी को ग्राम खिनौली में पहुंचकर इस आयोजन की शोभा बढ़ाएं तथा खेलों का आनंद उठायें।  

आप आयोजकों से 7253937368, 9917843890 पर संपर्क कर इस आयोजन की पूर्ण जानकारी ले सकते हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ