करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

कर्णप्रयाग विधानसभा से टीका प्रसाद मैखुरी ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में खेला दाव-जनता का भरपूर समर्थन मिलने का किया दावा



कर्णप्रयाग विधानसभा से टीका प्रसाद मैखुरी ने निर्दलीय प्रत्याशी के

रूप में खेला दाव-जनता का भरपूर समर्थन मिलने का किया दावा   

कर्णप्रयागकर्णप्रयाग विधान सभा में चुनावी माहौल गरमा गया है। भाजपा से टिकट न मिलने पर भाजपा के वरिष्ठ नेता टीका प्रसाद मैखुरी ने निर्दलीय प्रत्यासी के रूप में ताल ठोक दी है और उन्होंने अपने क्षेत्र में जनसम्पर्क अभियान के साथ प्रचार को गति दे दी है। जनता के समर्थन से वो अपनी जीत का दवा करते नज़र आ रहे हैं। आज नामांकन से पूर्व उन्होंने शिव शंकर भोले नाथ वशिष्ठ ईश्वर महादेव जी व अपनी ईस्ट मां चंडिका जगदंबा के चरणों का आशीर्वाद लिया ।

दिव्य पहाड़ से वार्ता में उन्होंने कहा कि  मुझे जनता का भारी संख्या में जन समर्थन मिल रहा है। आम जनमानस में पार्टी के द्वारा टिकट वितरण में किया गया अन्याय व  धोखा लोगों के मन के अंदर है और सब का मानना है कि भारतीय जनता पार्टी ने  टिकट वितरण में न्योचित कदम नहीं उठाया, इसलिए आम जनता ने मुझे निर्दलीय मैदान में डटे रहने की सलाह दी और अपने पूरे समर्थन के साथ चुनाव जिताने मैं सहयोग देने की बात कही।  उन्होंने कहा कि मैं कर्णप्रयाग विधानसभा की समस्त देव तुल्य जनता का आभार व्यक्त करता हूं कि जिस प्रकार से आम जन मानस लगातार मुझे फोन के द्वारा और मुझसे मिलकर मेरे उत्साह को बढ़ा रहे हैं मुझे ताकत दे रहे हैं निश्चित रूप से कर्णप्रयाग की महान जनता ने टीका प्रसाद मैखुरी के पक्ष में अपनी राय बना ली है आम जनता को भी दुख है कि इतने लंबे समय से पार्टी में समर्पित भाव व इमानदारी से काम करने वाले व्यक्ति को सही हक नहीं मिला  l 


अपने दर्द को बयां करते हुए उन्होंने कहा कि मैं और पूरी टीम हमेशा आम जन मानस के दुख सुख मैं सदैव साथ रही है।  पिछले कोविड-19 के समय जब लोग देहरादून या अपने घरों में थे उस दौरान भी मैंने घर घर जाकर जनता के सुख-दुख का साथी रहा और प्रवासी भाइयों कि जो भी मदद सरकारी स्तर पर अथवा व्यक्तिगत स्तर पर कर सकता था उसको करने की पूरी कोशिश की तथा इस अवसर पर लोगों के मनोबल को ऊंचा करने में अपनी ओर से पूरा प्रयास किया l  पिछले 33 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में पूरे जिले में ही नहीं बल्कि प्रदेश में इमानदारी से तत्परता से और वफादारी से पूरे समर्पण के साथ पार्टी का कार्य किया। मेरे पास पार्टी का बहुत बड़ा दायित्व नहीं होने के बावजूद भी मैंने अपने  छोटे से व्यवसाय से कमा कर और बच्चों व परिवार की आवश्यकताओं  की प्रवाह न कर पार्टी के कार्यक्रमों में तन, मन व धन से लगातार सक्रिय रहा l लेकिन पार्टी के द्वारा मेरे समर्पण मेरी ईमानदारी और मेरी देव तुल्य जनता का मेरे प्रति समर्थन को नजरअंदाज कर पार्टी ने कर्णप्रयाग विधानसभा की जनता के मन से विश्वास का भाव कम किया है इस बार विधानसभा की जनता ने टीका प्रसाद मैखुरी के पक्ष में मतदान करने का मन बनाया है।  मुझे विश्वास है कि जनता मेरे कार्यों की वजह से मुझे अपना आशीर्वाद देकर इस बार विधानसभा में भेज कर कर्णप्रयाग में सेवा का मौका देकर एक इतिहास रचेगी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ