करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

दिल्ली में आयोजित कला उत्सव में कालसी की अंजू ने बढ़ाया उत्तराखंड का गौरव


दिल्ली में आयोजित कला उत्सव में कालसी की अंजू ने बढ़ाया

उत्तराखंड का गौरव  

नई दिल्ली : दिल्ली में 1 से 12 जनवरी तक चले राष्ट्रीय कला उत्सव में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए कालसी देहरादून राजकीय बालिका इंटर कालेज की छात्रा अंजू ने परंपरागत वादन प्रतियोगिता में देश भर में पहला स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय के साथ ही प्रदेश का नाम भी रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि पर  कालसी, चकराता समेत पूरे पछुवादून में खुशी की लहर है।

खंड शिक्षाधिकारी पूजा नेगी दानू ने बताया कि प्रतियोगिता के तहत उत्तराखंड को प्रथम स्थान मिला है। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड की प्रतिभागी छात्रा अंजू ने ढोल वादन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए न केवल विद्यालय का बल्कि प्रदेश का नाम भी रोशन किया है। उन्होंने बताया कि इसमें  शिक्षिकाओं की मेहनत के साथ ही युवा पीढ़ी का अपनी संस्कृति संरक्षण के प्रति लगाव के कारण ही ये उपलब्धि हासिल हुई है।

अंजू ने ढोल वादन में कई प्रकार की धुनों को बजाकर निर्णायकों का ध्यान अपनी और आकर्षित किया। इसमें उनका साथ दमाऊं में साधना ने और रणसिंहा में अन्य बालिका ने दिया। उनकी इस उपलब्धि ने पूरे देश में प्रदेश के साथ ही जौनसार बावर की विशिष्ट पहचान भी बनाई है साथ ही बेटियों के लिए भी एक मिसाल कायम की है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ