Photo creadit by TV9
लखनऊ पहुंचे उत्तराखंड के सीएम धामी-उत्तराखंडियों से कहा
प्रदेश विकास में दें अपना सहयोग
लखनऊ :अपने दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचे उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से परिसम्पतियों पर सहमति बनाने और उसे कार्यान्वयन करने के लिए मुलाकात की और वहां उत्तराखंड समाज के बीच पहुंचकर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि लखनऊ में रह रहे उत्तराखंड के लोगों से प्रदेश के विकास के लिए आगे आकर अपना सहयोग करें ताकि 2025 में जब प्रदेश 25 वर्ष का हो तब हमारा राज्य युवा होने के साथ ही देश का श्रेष्ठ, उत्कृष्ट एवं आदर्श राज्य बने । सीएम ने कहा कि पर्वतीय महापरिषद ने उत्तराखंड की लोक संस्कृति, लोक संगीत, लोक नृत्य, धार्मिक पौराणिक सामाजिक रीति रिवाजों को जीवंतता प्रदान करने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड बेशक पृथक राज्य बन गया हो किंतु उत्तरप्रदेश के साथ हमारे अब भी गहरे संबंध हैं। सीएम धामी ने कहा की लखनऊ से उनके पुराने संबंध हैं क्योंकि इसी शहर से मैंने उच्च शिक्षा गृहण की है।
सीएम ने कहा की राज्य के समग्र विकास के लिए हम प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहे हैं और डबल इंजन की सरकार के नाते विगत पांच वर्षों में केंद्र सरकार ने लगभग एक लाख करोड़ की विभिन्न परियोजनाएं उत्तराखंड के लिए स्वीकृत की हैं। हमारी सरकार प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष ध्यान दे रही है। अब तक उत्तराखंड में 50 लाख लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाये जा चुके हैं और 3.50 लाख लोगों से इसका फायदा उठाया है जिसमे 460 करोड़ रुपये की धनराशि का भुगतान किया गया है। और अभी हाल ही में देश के प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा केदारनाथ में 400 करोड़ की परियोजना का शिल्यान्यास व लोकार्पण किया गया है। केदारपुरी में सभी प्रकार के अव्यवस्थों को ठीक किया जा रहा है इसके साथ ही बद्रीनाथ धाम का भी मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तरप्रदेश की राज्यपाल आनंदी बहन पटेल से राजभवन में पहुंचकर शिष्टाचार भेंट कर उन्हें स्मृति चिह्न के रूप में भगवान केदारनाथ मंदिर की प्रतिकृति तथा रुद्राक्ष का पौधा उपहार स्वरूप दिया। राज्यपाल ने भी शॉल और दो पुस्तकें ‘लोकहित के मुखर स्वर’ तथा ‘वो मुझे हमेशा याद रहेंगे’ देकर मुख्यमंत्री धामी का स्वागत किया। इस अवसर पर सीएम धामी ने कहा कि वो लखनऊ विश्वविद्यालय से पढ़े है और विद्यार्थी जीवन से राजनीती तक के सफर में मेरा इस शहर से लगाव रहा है। लखनऊ प्रवास के दौरान अक्सर विश्व संवाद केंद्र में विधानसभा अध्यक्ष दीक्षित से भेंट होती रहती थी और उन्हें साहित्यिक, सांस्कृतिक व राजनीतिक मामलों में उनका मार्गदर्शन मिलता रहा है । उन्होंने ने कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद प्रथम बार लखनऊ आना हुआ है तो यहां अपने अग्रजों, मित्रों व मार्गदर्शकों से भेंट करने का कार्यक्रम भी बनाया हुआ है।
0 टिप्पणियाँ