करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

उत्तराखंड मानव सेवा समिति (रजि.) द्वारा जीआईसी कमंदा में जरूरतमंद विद्यार्थियों को तिरपाल, कम्बल एवं जूता वितरण कार्यक्रम।



उत्तराखंड मानव सेवा समिति (रजि.) द्वारा जीआईसी कमंदा

में जरूरतमंद विद्यार्थियों को तिरपाल, कम्बल एवं जूता वितरण

कार्यक्रम। 

रामनगर: कॉर्बेट नेशनल पार्क की गोद में स्थित राजकीय इटंर कालेज कमंदा में एक कार्यक्रम के दौरान वंचित एवं जरूरतमंद विद्यार्थियों को 12 नवंबर 2021 को उत्तराखंड मानव सेवा समिति (रजि.) के माध्यम से व लासंर फुटवियर द्वारका दिल्ली एवं श्री हरि फाउंडेशन द्वारा प्रायोजित उत्तम क्वालिटी के लान्सर ब्रांड के जूतों तथा बढ़िया क्वालिटी के तिरपालों का वितरण एक सादगी भरे कार्यक्रम में किया गया। कार्यक्रम में उत्तराखंड मानव सेवा समिति के अध्यक्ष, पूर्व भविष्य निधि आयुक्त, भारत सरकार (सेवानिवृत्त) श्री वीएन शर्मा ने स्कूल के कोरोना वारियर्स को अरविंद मिल्स द्वारा निर्मित एवं यूनाइटेड वे ऑफ बेंगलुरु द्वारा प्रायोजित 200 N-95 मास्क भी वितरित किए। इस अवसर पर जरूरतमंद लोगों को GLMS सर्विसेज द्वारा प्रायोजित कंबलों का भी वितरण किया गया। 


विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य श्री अजीतराम ने सहयोग के लिए उत्तराखंड मानव सेवा समिति के अध्यक्ष श्री वीएन शर्मा एवं उनकी टीम  का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संयोजन राजकीय इंटर कॉलेज कमंदा के श्री राकेश मोहन रावत  ने किया। कार्यक्रम में टीम के सहयोगियों के रूप में श्री वीएन शर्मा के अतिरिक्त श्री तेजपाल सुंद्रियाल, एक्स सर्विसमैन, श्री सतेंद्र रावत, सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे। जीआईसी के शिक्षक पक्ष की ओर से श्री महेश चंद जोशी, श्री सुधीर अधिकारी और श्रीमती ज्योति अधिकारी मंच पर उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ