उदय ममगाईं राठी का गीत "मेरी सौंजण्डया" हुआ रिलीज
दिल्ली : कल गढ़वाल भवन पंचकुइया रोड दिल्ली में आचार्य श्रित सुन्द्रियाल जी के सानिध्य में एवं जनहित में अग्रणी भूमिका निभाने वाले सुभाष गुसाईं व उत्तराखंडी संगीतकार सर्वेश्वर बिष्ट जी द्वारा पर्वतीय कला संगम के बैनर तले कवी उदय ममगाईं राठी द्वारा रचित व स्वरबद्ध किया "मेरी सौंजण्डया" गीत का विमोचन हुआ।
बता दें कि "मेरी सौंजण्डया" एक लव सांग है जिसे उत्तराखंड के युवा कलाकारों द्वारा बहुत ही अच्छी लोकेशन पर खूबसूरत रूप से फिल्माया गया है। राठी की मधुर आवाज में ये कर्णप्रिय भी बन पड़ा है वहीं राहुल भट्ट ने अपने अभिनय ने इसके भावों को जीवंत कर दिया।
उदय राठी द्वारा निर्देशित इस वीडियो गीत के निर्माता है वीरेंदर चौहान और संगीत से सजाया है छाया स्टुडिओ ने। रेकॉर्डिस्ट हीरोज मेहता, कैमरा एडिटर ए-आर-क्रिएशन (आशु राणा) तो कैमरे को असिस्ट किया है अजय रावत व मयंक पांडेय ने। प्रोडक्शन हेड भगवत मनराल, सरंक्षिका इंद्रा चौधरी है। गीत को अपने अभिनय से सजाया है राहुल भट्ट, कपिल नेगी और आरोही ध्यानी।
अधिवक्ता संजय शर्मा दरमोडा, श्री जगदीश प्रसाद ममगाईं, श्रीमती देबुली देवी ममगाईं ने गीत को अपना विशेष सहयोग दिया है वहीं बबली ममगाईं पूनम देवरानी डबराल, हरीश असवाल, सीमा ध्यानी, सुरेश ममगाईं ने सहयोग किया है।
इस सूक्ष्म कार्यक्रम में बिजेंद्र ममगाईं, जगमोहन बिष्ट, बालकिशन थपलियाल, भगवत मनराल, राकेश रावत, राकेश नेगी, कीर्ति सिंह, श्रीमती गुसाईं, संगीता बिष्ट, पूर्णिमा पोखरियाल, सुनीता बिष्ट, आशीष रावत, के अलावा अन्य अनेकों संगीत प्रेमी मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ