करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

निर्वाचन आयोग के मुताबिक उत्तराखंड में बढे 30 हज़ार नए मतदाता-दिया वोटर हेल्पलाइन का विकल्प



निर्वाचन आयोग के मुताबिक उत्तराखंड में बढे 30 हज़ार नए

मतदाता-दिया वोटर हेल्पलाइन का विकल्प 

UK Election 2022:उत्तराखंड में 2022 के चुनावों के मद्देनज़र मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि  मतदाता सूची में संशोधन व नए वोटर जोड़ने का काम शुरू कर दिया गया है। 

निर्वाचन विभाग की ओर से जारी वोटर लिस्ट में यह जानकारी दी गई है की आगामी चुनावों में प्रदेश में लगभग 30,000  वोटरों की बढ़ोतरी हो गई है।  इसके साथ ही निर्वाचन कार्यालय की ओर से नए मतदाता बनाने का अभियान भी तेजी से किया जा रहा है जो कि 1 नवम्बर से 30 नवंबर तक चलेगा। 

मंगलवार को सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में आयोजित प्रेसवार्ता में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाता सूची में संशोधन एवं नए वोटर जोड़ने का काम शुरू कर दिया गया है और पांच जनवरी को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 15 जनवरी तक मतदाता सूचि में  प्रदेश में कुल 78 लाख 15 हजार 192 वोटर थे, जो बढ़कर 1 नवंबर तक 78 लाख 46 हजार तक पहुंच गई है। जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 40 लाख 87 हजार 18  और 37 लाख 58 हजार 730 महिलाएं शामिल हैं। इसके अलावा अन्य श्रेणी के मतदाताओं की संख्या भी 233 से बढ़कर 251 हो गई है। 

हेल्पलाइन ऐप का विकल्प 

प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लगभग चार लाख युवा नए मतदाता है जिनमें से अभी तक केवल 46765 ने ही अपना नाम मतदाता सूचि में दर्ज कराया है। बाकि बचे नए मतदाताओं को जोड़ने के लिए निर्वाचन आयोग के सामने बड़ी चुनौती है जिससे निकपटने के लिए विभाग एक रणनीति के तहत कार्य शुरू कर दिया है। ज्यादा से ज्यादा नए मतदाताओं तक पहुंचने और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए विभाग ने वोटर हेल्पलाइन का विकल्प दिया है जिसके द्वारा आवेदन करने पर 15 दिन के अंदर उनका नाम मतदाता सूचि में दर्ज हो जायेगा और उन्हें वोट देने का अधिकार भी प्राप्त होगा। 

30 नवंबर तक बनवा सकते है अपना वोट 

यदि आपका वोट अभी तक नहीं बना है और आप 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष पूरे कर लिए है तो आप 30 नवम्बर तक अपना वोट अवश्य बनवा लें। इसके लिए निर्वाचन आयोग ने एक विशेष अभियान चलाया हुआ है। आप घर बैठे वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से या अपने क्षेत्र के बीएलओ से संपर्क कर सकते है। 





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ