करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

आम आदमी पार्टी के हुए लोक गायक नीरज पंवार व सोशल एक्टिविस्ट लक्ष्मण रावत



आम आदमी पार्टी के हुए लोक गायक नीरज पंवार व सोशल 

एक्टिविस्ट लक्ष्मण रावत 

दिल्ली : चुनावों को ध्यान में रखते हुए आजकल राजनितिक पार्टियों के कार्यकर्ता पार्टी नीतियों के हिसाब से इधर से उधर हो रहे हैं वहीं इनके विपरीत कुछ सामाजिक कार्यकर्ता व लोक गायक भी अपनी विचारधार के समांतर पार्टियों में शामिल हो पार्टी की नीतियों को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे है। इसी कड़ी में आज सोशल एक्टिविस्ट लक्ष्मण रावत और उत्तराखंडी लोक गायक नीरज पंवार आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। 



आप पार्टी के उत्तराखंड प्रकोष्ठ के पूर्व कोषाध्यक्ष पंकज पैन्यूली के प्रयास से हरीश अवश्थी और धनोला जी ने लक्ष्मण रावत और नीरज पंवार को लक्ष्मी नगर दिल्ली में आप की टोपी पहनाकर पार्टी में शामिल किया। इस अवसर पर पार्टी में शामिल दोनों लोगों ने कहा कि दिल्ली में आप के द्वारा किये जा रहे बेहतरीन कार्यों से प्रभावित होकर ही उन्होंने पार्टी का दामन थामा है और हम पार्टी के कार्यों को जनता तक पहुंचाने का भरसक प्रयास करेंगे।

इस कार्यक्रम में आपके पदाधिकारियों में उत्तराखंड प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष वचन सिंह धनोला, दिल्ली के अस्पतालों के साथ समन्वय रखने वाले रवि चमोली, नोएडा महानगर अध्यक्ष अधिवक्ता प्रशांत रावत, विधायक प्रवीण देशमुख के सहयोगी विक्रम रायस्वाल, गुरुतेग बहादुर अस्पताल के RKS सदस्य बहादुर बिष्ट, राजेंद्र शर्मा एवं पार्टी के संस्थापक सदस्य प्रताप थलवाल भी उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ