करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

आखर चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा प्रथम शिवदर्शन सिंह नेगी स्मृति आखर विज्ञान शिक्षक सम्मान का आयोजन



आखर चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा प्रथम शिवदर्शन सिंह नेगी स्मृति

आखर विज्ञान शिक्षक सम्मान का आयोजन 

श्रीनगर गढ़वाल : आखर चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा स्व.शिवदर्शन सिंह नेगी जी की जयंती के उपलक्ष्य पर उनकी स्मृति में इस वर्ष प्रथम शिवदर्शन सिंह नेगी स्मृति आखर विज्ञान शिक्षक सम्मान (वर्ष -2021)का आयोजन किया गया । विद्यालयी शिक्षा स्तर पर  विज्ञान के क्षेत्र में  नवाचारी प्रयोग करने हेतु एवं अपने छात्रों  को राज्य के साथ राष्ट्रीय स्तर पर पहचान व प्रतिभाग करवाने  हेतु डॉ. अशोक कुमार बडोनी जी (प्रवक्ता, रा. इ. कॉ. मंजाकोट, चौरास) को यह सम्मान  प्रदान किया गया । सम्मान स्वरुप डॉ. बडोनी जी को अंगवस्त्र, सम्मान पत्र, आखर स्मृति चिह्न एवं पाँच हजार एक सौ (5100/-) रुपए की नगद धनराशि भेंट की गई।

कार्यक्रम के मुख्य अथिति प्रोफेसर आर.एन. गैरोला (संकायाध्यक्ष मानविकी एवं समाज विज्ञान संकाय, हे. न. ब. केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर गढ़वाल) थे। इस  कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार, शिक्षाविद एवं पाण्डुलिपियों पर वृहद शोध कार्य करने वाले डॉ. विष्णुदत कुकरेती ने की। 


कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पालिका परिषद श्रीनगर गढ़वाल की माननीय अध्यक्षा श्रीमती पूनम तिवाड़ी एवं दिवंगत शिवदर्शन सिंह नेगी की धर्मपत्नी व अवकाश प्राप्त शिक्षिका आदरणीय श्रीमती बिमलेश्वरी (विमला नेगी)की मौजूदगी ने आयोजकों को ऊर्जा प्रदान की। इस अवसर पर ट्रस्ट के सभी सम्मानित ट्रस्टी, अनेकों शिक्षक -शिक्षिकाओं एवं सामाजिक सरोकारों से जुड़े व्यक्तियों की उपस्थिति में कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ