उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी व समाज सेवी दीवान सिंह नयाल की प्रथम श्रद्धांजलि सभा का आयोजन और "कर्मयोगी की सृजन यात्रा" पुस्तक का लोकार्पण
SHRADHANJALI SABHA: उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी व समाजसेवी श्री दीवान सिंह नयाल जी की प्रथम पुण्य तिथि के मौके पर आज दिल्ली के आईटीओ पर स्थित प्यारेलाल भवन में उनकी याद में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन उनके परिवार की और से रखा गया, जहाँ सभी क्षेत्रों के जाने माने गणमान्य व्यक्तियों ने पहुँचकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर उनकी पुत्री बीना नयाल द्वारा लिखित एवं संकलित पुस्तक ' दीवान सिंह नयाल : कर्मयोगी की सृजन यात्रा ' का विमोचन श्री जय प्रकाश अग्रवाल जी, पूर्व सांसद, श्री बी.एस. पंवार जी स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन पूर्वी दिल्ली नगर निगम, श्री ललित केशवान, वरिष्ठ साहित्यकार और श्री एन के तिवारी, वरिष्ठ साहित्यकार ने किया ।
इस अवसर पर श्री धीरेंद्र प्रताप, पूर्व राज्यमंत्री उत्तराखंड सरकार, पूर्व महापौर श्रीमती नीमा भगत, श्री मनोज त्यागी, नेता विपक्ष, पूर्वी दिल्ली नगर निगम, निगम पार्षद रेखा त्यागी, श्री घनेन्द्र भारद्वाज, निगम पार्षद, श्री अनिल वशिष्ठ, पूर्व पार्षद, श्री हरीश अवस्थी, पूर्व पार्षद, श्री हरिपाल रावत, श्री अजय सिंह बिष्ट, अध्यक्ष, गढ़वाल भवन, श्री चंदन नेगी, श्री कृपाल सिंह, श्री हरीश असवाल, श्री जगत सिंह बिष्ट, श्री देव बद्री वशिष्ठ, श्रीमती पूजा वडोला आदि भी उपस्थित रहें।
कार्यक्रम के आयोजन में श्री रमेश कांडपाल, वरिष्ठ प्रशिक्षक अणुव्रत संस्थान, श्री दिनेश ध्यानी, वरिष्ठ साहित्यकार और श्री अनिल पंत, वरिष्ठ समाजसेवी, श्री प्रदीप वेदवाल, वरिष्ठ पत्रकार, दीपिका नयाल श्री दिनेश दीवान सिंह नयाल और अमित चौहान का विशेष सहयोग रहा।
आपको बता दे कि स्व. दीवान सिंह नयाल जी ने दो बार कांग्रेस के टिकट पर दिल्ली विधानसभा का चुनाव लड़ा था, दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती शीला दीक्षित जी के साथ उनके आत्मीय संबंध थे। 65 वर्ष की उम्र में भी वो समाज और पार्टी के लिए सक्रिय रूप से काम काम कर रहे थे लेकिन 13 नवंबर 2020 को कोरोना काल के दौरान उनका आकस्मिक निधन हो गया जो कि समाज के लिए भारी क्षति थी ।
0 टिप्पणियाँ