नई दिल्ली:टोक्यो पैरालिम्पिक में पुरुष बैटमिंटन स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन कर रजत पदक जीत इतिहास रचने वाले यू0 पी0 नोएडा के डीएम आईएएस सुहास एलवाई ने देश का नाम रोशन किया। देश वापिसी पर कल दिल्ली के इंदिरा गाँधी इंटरनेशनल हवाई अड्डा पहुँचते ही उनके शुभचिंतकों व खेलप्रेमियों ने भारत माता की जय, चक दे इंडिया जैसे नारों से उनका जोरदार अभिवादन किया। हवाई अड्डे से उनके निवास सेक्टर 20 नोएडा तक पूरा रास्ता खेलप्रेमियों की जय जयकार से गूंज उठा। नोएडा डीएम आवास पहुँचते ही उनके मित्रों और शुभचिंतकों का उनको बधाई देने का ताँता लग गया।
इस अवसर पर मानव अधिकार अपराध नियंत्रण संगठन एवं नोएडा वासियों ने डीएम सुहास एल.वाई. द्वारा पुरुष वर्ग की बैटमिंटन सपर्धा में शानदार प्रदर्शन से रजत पदक जीतने और नोएडा व देश को गौरवान्वित कराने के लिए उनका भव्य स्वागत किया और उन्हें हार्दिक शुभकामनायें दी।
इस मौके पर क्या कहा रजत विजेता सुहास एल वाई ने
मानव अधिकार अपराध नियंत्रण संगठन के हरीश असवाल ने बताया कि खेलप्रेमियों व शुभचिंतकों की शुभकामनाओं व प्रेम से औत प्रोत इस साहसी खिलाडी ने कहा कि मैं आप सभी का आभारी हूं मैं आपकी आशा के अनुरूप गोल्ड मैडल से वंचित रह गया लेकिन आपको विश्वास दिलाता हूँ कि भविष्य में मेरी कोशिश इसे हांसिल करने की जरूर रहेगी। उन्होंने ने कहा कि मेरी इस सफलता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री का विशेष सहयोग रहा क्योंकि उन्होंने हमें बताया कि आप इस बात को न सोचें कि कौन क्या कर रहा है और आपके आगे पीछे कौन है उसे नज़र अंदाज़ करें और अपने खेल पर ध्यान दें जिससे की एक मोटिवेशन मिला और सभी भारतीय खिलाडियों का अपने खेल पर ही ध्यान रहा। उन्होंने विशेष रूप से प्रधानमंत्री मोदी जी,मुख्यमंत्री योगी जी,सभी पत्रकारों,अपने सहयोगियों-मित्रों, सामाजिक संस्थाओं और समस्त देशवाशियों का दिल से धन्यवाद किया।
0 टिप्पणियाँ