उत्तराखंडी अभिनेता राहुल भट्ट के स्वरबद्ध किए गीत मेरु उत्तराखंड मेरी पछ्याँण का हुआ विमोचन
नई दिल्ली: अब तक आपने राहुल भट्ट को उत्तराखंडी वीडियो गीतों में अभिनय करते देखा होगा लेकिन अब आप उन्हें एक गायक के रूप में भी देख पाएंगे। 7 सितम्बर 2021 को उनके जन्मदिवस के अवसर पर उनके पहले गीत मेरु उत्तराखंड मेरी पछ्याँण गीत का विमोचन उत्तराखंड की बोली, भाषा और संस्कृति को बढ़ावा देने वाले प्रसिद्ध समाजसेवी संजय शर्मा दरमोडा के कर कमलों द्वारा हुआ।
पर्वतीय कला संगम द्वारा प्रस्तुतित मेरु उत्तराखंड मेरी पछ्याँण गीत में हमारी उत्तराखंड की संस्कृति, खानपान,प्राकृतिक सौंदर्य,रीतिरिवाज,भेषभूषा, आभूषण, बोली भाषा को बहुत ही बेहतरीन ढंग से फिल्माया गया है जो आपको बहुत ही पसंद आएगा। राहुल भट्ट ने न केवल इस गीत को स्वर दिया है बल्कि इसका कम्पोजीशन और बोल भी खुद ही लिखे है। इस वीडियो गीत को सचिन टॉक, कविता महरा, भगवत मनराल ने अपने अभिनय से सजाया है तो छाया स्टूडियो के संगीत ने इसे कर्णप्रिय बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। प्रोडूसर वीरेंद्र चौहान ने राहुल भट्ट से ही निर्देशन भी करवाया है। वीडियो को सजाया संवारा है अशुराणा ने और कैमरे से उनको सहयोग दिया है अजय रावत ने।
इस गीत के विमोचन के समय भगवत मनराल, लोकगायक बिशन हरियाला, सुभाष गुसाईं, कपिल नेगी, हरीश मनराल, ललित घुगत्याल, कुलदीप मुथुन दा, बालकृष्ण थपलियाल, रमेश चंद, लोकप्रिय बाल गायिका शगुन उनियाल एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ पर्वतीय कला संगम की समस्त टीम उपस्थित थी ।
0 टिप्पणियाँ