करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

पोखरी में हुई हृदयविदारक घटना-चट्टान से दबने के कारण एक महिला की मृत्यु





पोखरी में हुई हृदयविदारक घटना-चट्टान से दबने के कारण एक महिला की मृत्यु

कर्णप्रयाग: जनपद चमोली के पोखरी ब्लॉक में रोजगार गारंटी के तहत कार्य कर रही महिलाएं अचानक चट्टान खिसकने से पत्थरों की चपेट में आ गई जिसमें एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकी एक गंभीर रूप से घायल है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मल्ला वीणा गांव की कुछ महिलाएं आज सुबह रोजगार गारंटी का कार्य कर रही थी तो अचानक से चट्टान खिसकी और ऊपर से पत्थर बड़ी तेजी से नीचे गिरने लगे जिसकी चपेट में आने से रोशनी देवी पत्नी कपिल बर्तवाल उम्र 30 वर्ष की मौके पर ही मृत्यु हो गई और सुनीता देवी उम्र 44 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गई जिससे वहां उपस्थित अन्य महिलाएं दहशत में आ गई।

ग्रामीणों और ग्राम प्रधान रश्मि देवी ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी । मामले की गंभीरता को देखते हुए नायब तहसीलदार हिम्मत सिंह रौतेला एवं उपनिरीक्षक विजय कुमार मौका ए वारदात पर पहुंचे और दोनों महिलाओं को तुरंत सी एच सी अस्पताल पोखरी लेकर आए जहां डाक्टरों ने एक महिला को मृत पाया और गंभीर रूप से घायल महिला का तुरंत उपचार किया।

उपचार कर रहे डॉक्टरों सी एच सी अध्यक्ष डॉ.मोहम्मद आसिफ और डॉ. सलमान ने बताया की मृत महिला का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए गोपेश्वर जिला अस्पताल भेज दिया गया है और घायल महिला के पांव में फैक्चर है जिसका इलाज चल रहा है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ