करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

हल्द्वानी की श्रीमती विद्या महतोलिया को दिल्ली में मिला वीरांगना तीलू रौतेली सम्मान



हल्द्वानी की श्रीमती विद्या महतोलिया को दिल्ली में  मिला वीरांगना तीलू रौतेली सम्मान 

नई दिल्ली : रविवार 29 अगस्त को उत्तराखंड फिल्म एवं नाट्य संस्थान दिल्ली व हिमालय विरासत न्यास के सौजन्य से देश की राजधानी दिल्ली में तीलू रौतेली सम्मान श्रीमती विद्या महतोलिया को प्रदान किया गया और 21000 रूपये की राशि पुरस्कार स्वरुप भेंट की गई।  

उत्तराखंड की विकट परिस्थितियों से सामंजस्य बैठा कुछ समय समाज के लिए निकालकर अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को  फिल्म एवं नाट्य संस्थान दिल्ली की तरफ से पिछले कुछ वर्षों से यह पुरूस्कार देने की शुरुआत की गई। इस वर्ष संस्थान के पास कुल 8 प्रविष्ठियां प्राप्त हुई जिनका सम्पूर्ण अवलोकन करने के बाद ही हल्द्वानी (नैनीताल) की कर्मशील, निष्ठावान समाज सेविका श्रीमती विद्या महतोलिया को उनके द्वारा नारी उत्थान व अनेकों सामाजिक कार्यों को देखते हुए इस सम्मान के लिए उपयुक्त पाया गया। 



यह अति विशिष्ठ सम्मान डॉ. रमेश पोखरियाल निशं (पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार) की अस्वस्था के चलते नई दिल्ली स्थित उनके सरकारी आवास में उनके हाथों प्रदान किया गया। इस सम्मान समारोह में मुख्य रूप से हिमालय विरासत न्यास  से जुडी सुश्री विदुषी पोखरियाल, ट्रस्टी श्रीमती आशना नेगी, समाजसेवी संजय शर्मा दरमोडा, उत्तराखंड फिल्म संस्थान के कुलदीप भंडारी, साहित्यकार डॉ. हरी सुमन बिष्ट, नाट्यकार एवं वृत्तचित्र निर्माता हरी सेमवाल, रंगकर्मी दर्शन सिंह रावत, संस्कृति कर्मी एवं उद्घोषक बृज मोहन शर्मा, डॉ. बैचैन कंडियाल, संस्थान की अध्यक्षा संयोगिता ध्यानी प्रशासक प्रेम सिंह रावत, संयोजक एवं अध्यक्ष चयन समिति बी.लाल शास्त्री, कार्यक्रम सचिव अरुण डोभाल, सलाहकार सुमित्रा किशोर, प्रसिद्ध रंगकर्मी  के. एन.पांडेय,उत्तराखंडी फिल्म नायिका कुसुम बिष्ट, गायिका सुनीता   बिलवाल, प्रसिद्ध रंगकर्मी कुसुम चौहान, संस्थान के सगीत निर्देशक कृपाल सिंह रावत, कलाकार महेंद्र रावत एवं संस्थान से जुड़े अनेक सदस्यगणों के अलावा समाज से जुड़े गणमान्य व्यक्ति, लेखक,कवि पत्रकारों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और सभी ने श्रीमती महतोलिया को बधाई एवं हार्दिक शुभकामनायें दी। 

वीरांगना तीलू रौतेली पुरूस्कार से सम्मानित करने के लिए विद्या जी ने त्तराखंड फिल्म एवं नाट्य संस्थान दिल्ली व हिमालय विरासत न्यास  का हार्दिक आभार प्रकट किया और कहा कि शादी के बाद ही मैंने अपने कई दायित्वों का निर्वहन करने के साथ साथ मास्टर ऑफ सोशल वर्क में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी से 2019 में डिग्री प्राप्त की जो मेरे द्वारा सामाजिक कार्यों को करने में काफी मदगार साबित हुई।  

इन कारणों ने श्रीमती विद्या महतोलिया को इस सम्मान के योग्य बनाया 

पिछले 25 वर्षों से वह शिक्षा, स्वास्थ्य स्वच्छता, महिला सशक्तिकरण पर  कार्य कर रही है। वर्ष 2003 में उन्होंने सौहार्द जन समिति का गठन कर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत, सिलाई, कढ़ाई, हस्त निर्मित वस्तुओं का उत्पादन और स्वयं सहायता समूह के द्वारा उन्हें जोड़कर उनकी मदद के लिए सुंदर व सराहनीय प्रयास किया साथ ही पहाड़ों को बर्बाद कर रहे नशे के खिलाफ 1995 में चले आंदोलन में भी वो सक्रिय रही। स्वयं के प्रयास और संस्था के माध्यम से गरीब बच्चों को शिक्षा सामग्री पहुँचाना और साहित्य व कविताओं के माध्यम से समाज में जागरूकता लाने का प्रयास किया। यही नहीं करोना काल में भी महिलाओं के द्वारा बनाये गए हस्तनिर्मित मास्क,सेनेटाइजर आदि वितरित कर इस महामारी के काल में अपना योगदान दिया। 

उपरोक्त कारणों से पता चलता है कि विपरीत परिस्थितियों में भी समाज के प्रति अपने दायित्वों को निभाते हुए उन्होंने जिस जज़्बे के साथ काम किया वह उनके दृढ़ संकल्पी व्यक्तित्व को दर्शाता है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ