करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

गैरसैंण उपडाकघर में 32 लाख चोरी के अभियुक्त चढ़े पुलिस के हत्थे


गैरसैंण उपडाकघर में 32 लाख चोरी के अभियुक्त चढ़े पुलिस के हत्थे

कर्णप्रयाग:- डाकघर गैरसैण में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक चमोली  द्वारा पुलिस टीम को किया गया पुरस्कृत ।

गैरसैंण पुलिस ने बताया कि दिनांक 11 जुलाई 2021 को पोस्ट मास्टर श्री हिमांशु नेगी द्वारा थाना गैरसैण पुलिस को सूचना दी गई थी कि पोस्ट ऑफिस गैरसैण में दिनांक 10 जुलाई 2021 की रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा पोस्ट ऑफिस का ताला व दरवाजा तोड कर पोस्ट ऑफिस में जमा लगभग 32 लाख रुपए नगद व अन्य सामान चोरी कर लिया है।

उक्त घटना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक चमोली श्री यशवंत सिंह चौहान के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कर्णप्रयाग श्री विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थाना गैरसैंण में मु.अ.सं. 20/21 धारा 457/380/427 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत कर घटना का खुलासा करने हेतु अलग-अलग टीमें बनाकर विवेचना प्रारम्भ की गयी। घटना के अनावरण हेतु घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा, आसपास के लोगो एवं पूर्व में प्रकाश मे आये अभियुक्तों, बाहरी व्यक्तियों से पूछताछ एवं मोबाईल विश्लेषण व सुरागरसी-पतारसी की गयी, सरहदी जनपदों के थानों की पुलिस को भी घटना के सम्बन्ध मे सूचित किया गया।          

विवेचना के दौरान सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई की चौखुटिया का रहने वाला एक व्यक्ति काफी ज्यादा पैसे खर्च कर रहा है, जिसके आधार पर छानबीन में मुखबिर के माध्यम से ज्ञात हुया कि कैलाश नेगी नाम का एक व्यक्ति गैरसैण डाकघर में हुयी चोरी में शामिल था तथा चोरी के पैसों से काशीपुर कुण्डेश्वरी क्षेत्र में मकान खरीदने गया है। 

इस सूचना के उपरान्त एसटीएफ हल्द्वानी टीम एवं थानाध्यक्ष गैरसैण मय थाना  कुण्डेश्वरी की पुलिस टीम की मदद से फौजी कालोनी कुण्डेश्वरी,जनपद उधमसिंहनगर से कल दिनांक 30 जुलाई 21 को अभियुक्त गण कैलाश नेगी पुत्र नरेन्द्र नेगी, नरेन्द्र सिंह पुत्र खीम सिंह निवासीगण चौखुटिया अल्मोडा को दस लाख रूपये नगद,मोटर साइकिल केटीएम, 2 मोबाईल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त कैलाश नेगी की सूचना के आधार पर  ही  सह अभियुक्त राजेन्द्र गिरी पुत्र कैलाश गिरी निवासी चौखुटिया जनपद अल्मोडा को पुलिस टीम द्वारा थाना सोमेश्वर की मदद से सोमेश्वर जिला अल्मोडा से गिरफ्तार किया गया  । जिसके कब्जे से दस लाख तीन हजार रूपये नगद ,लैपटाप व मोबाईल फोन बरामद किया गया है।  पूछताछ के दौरान अभियुक्त गणों द्वारा दिनांक 10 जुलाई 21 की रात्रि को डाकघर गैरसैण जनपद चमोली में चोरी करना स्वीकार किया गया है । अभियुक्त गण से वर्ष 2020 में मासी चौखुटिया से चोरी की गयी  मोटर साइकिल अपाची भी बरामद की गयी है ।

इस चोरी के खुलासे में नियुक्त पुलिस बल को पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल महोदय द्वारा 5000 रुपये एवं पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद चमोली द्वारा  2500 रुपये से पुरष्कृत किया गया!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ