नेता के बिगड़े बोल-उत्तराखंड के जागेश्वर धाम मंदिर में हुआ हंगामा। सांसद के खिलाफ मुकदमा दर्ज
अल्मोड़ा:- उत्तराखंड के अल्मोड़ा जनपद स्थित जागेश्वर धाम मंदिर के सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में उत्तरप्रदेश के आंवला संसदीय सीट से सांसद धर्मेंद्र कश्यप मंदिर के पुजारी व प्रबंधक को गांलिया देते नज़र आ रहे है जिससे वहा मारपीट की नौबत आ गई। मंदिर प्रबंधक की तहरीर पर सांसद के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है।
बता दें कि जागेश्वर धाम मंदिर में कोविड -19 की गाइड लाइन के मुताबिक मंदिर में सुबह साढ़े छे बजे से शाम छे बजे तक दर्शन और पूजा के लिए सुबह सात बजे से शाम साढ़े चार बजे तक का समय नियत है। इस समय सीमा के अंदर अंदर दर्शनार्थिओं को मंदिर परिसर को खाली करना होता है। इसकी जानकारी बार-बार सांसद महोदय को देने के बाद भी वे और उनके साथी साढ़े छे बजे तक मंदिर परिसर में जमे रहे। जब मंदिर के पुजारी और प्रबंधक ने उनसे परिसर से जाने का विनम्र अनुरोध किया तो सांसद और उनके साथी बहस पर उतर आए और प्रबंधक को धक्के देकर गाली गलौच करने लगे उन्होंने पुजारियों एवं स्थानीय जनता को भी अपशब्दों का प्रयोग किया। उनके इस अभद्र व निंदनीय व्यवहार से सभी श्रद्धालु आहत हैं। वहीं सांसद महोदय का आरोप है कि गर्भगृह में प्रवेश के एवज में प्रबंधक सुविधा शुल्क की मांग कर रहे थे इसी को लेकर बहस हुई।
सांसद के इस तरह के व्यवहार से स्थानीय जनता ने उनका विरोध किया और उनके खिलाफ कार्यवाही को लेकर मंदिर परिसर के अंदर ही धरना दिया व पुजारियों ने इस दौरान धार्मिक अनुष्ठान भी बंद कर दिए उन्होंने कहा कि यहाँ जो भी पूजा करने पहुंचे वह सामान्य भक्त की तरह ही पूजा अनुष्ठान करे।
इस मुद्दे को बढ़ता देख सांसद के निंदनीय व्यवहार के चलते स्थानीय विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल भी अपने लोगों के साथ विरोध स्वरुप रविवार को मंदिर परिसर में ही उपवास पर बैठ गए। उन्होंने कहा कि सांसद ने मंदिर की मर्यादा का ख्याल नहीं रखा और अमर्यादित भाषा का उपयोग कर मंदिर की गरिमा के विपरीत आचरण किया इसके लिए उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जानी चाहिए।
आंवला के सांसद व उनके साथियों के अमर्यादित भाषा व आचरण के खिलाफ जागेश्वर धाम मंदिर के प्रबंधक भगवान भट्ट ने राजस्व उप निरीक्षक कोटुली को तहरीर दी और कहा कि ऐसे बदमिजाज नेता व उसके साथियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही की जाए। उनकी इस तहरीर पर सांसद व उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है।
0 टिप्पणियाँ