करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

ब्रेकिंग न्यूज़ : जोशीमठ आर्मी कैंप के एक स्टोर में लगी भीषण आग मौके पर आर्मी की फायर ब्रिगेड मौजूद

ब्रेकिंग न्यूज़ : जोशीमठ आर्मी कैंप के एक स्टोर में लगी भीषण आग मौके पर आर्मी की फायर ब्रिगेड मौजूद


चमोली : जिले के जोशीमठ में औली रोड पर स्थित आर्मी कैंप के अंदर एक स्टोर में अचानक भीषण आग लग गई। कैंप में आग लगी देख पूरे परिसर और आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। फायर ब्रिगेड की टीम आग को काबू करने में लगी है। अभी किसी तरह की नुकसान की खबर नहीं है। 

जानकारी के अनुसार  औली रोड पर आर्मी कैंप परिसर के अंदर एक स्टोर में करीब 2 बजे के आस पास अचानक से आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही सेना की फायर ब्रिगेड के टीम और जवानों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन तेज हवाओं के चलते आग की लपटें लगातार भयानक होती जा रही हैं और तेजी से फैल रही हैं। आग लगने से चारों और धुवें का गुब्बार दिखाई दे रहा है। आर्मी के लगभग 100 जवान मौके पर मौजूद हैं। फिलहाल स्टोर के अंदर रखे सामान को बचाने और लपटों को शांत करने की कोशिश की जा रही है।  

आग लगने के पीछे की वजहों के बारे में अभी जानकारी नहीं  मिल पाई है। राहत की बात यह है कि सेना की टीमें मुस्तैदी से बचाव कार्य में जुटी हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ