करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

गैस सिलेंडर में आग लगने से गौचर मेले में मचा हड़कंप, फायर सर्विस की त्वरित कार्यवाही से टली बड़ी दुर्घटना

गैस सिलेंडर में आग लगने से गौचर मेले में मचा हड़कंप, फायर सर्विस की त्वरित कार्यवाही से टली बड़ी दुर्घटना

कर्णप्रयाग : शुक्रवार 14 नवंबर को गौचर मेले का मुख्यमंत्री ने भव्य शुभारंभ किया। जिसके बाद मेले में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेलकूद के कार्यक्रम हो रहे थे। इसी बीच मेला मैदान में देर शाम एक बड़ी दुर्घटना होने से ताल गई। 

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार देर शाम व्यापारी विजय सिंह मौर्य (निवासी बिजारखाता, रामपुर) की दुकान में लगे गैस सिलेंडर में अचानक आग भड़क उठी। जिससे आसपास के दुकानदार व मेले में मौजूद लोग घबरा गए। मैदान में उस समय हड़कंप मच गया और कुछ समय के लिए माहौल बेहद तनावपूर्ण हो गया। मेला प्रबंधन ने तुरंत इसकी सूचना फायर सर्विस को दी। 

सूचना मिलते ही मेला ड्यूटी में तैनात फायर सर्विस के जवान एफएम लतेश कुमार व सुशील रावत मौके पर पहुँचे।  स्थिति को गंभीरता से समझते हुए दोनों कर्मियों ने अपनी पेशेवर दक्षता का परिचय देते हुए फायर एक्सटिंग्विशर की मदद से सिलेंडर में लगी आग पर तेज़ी से नियंत्रण पाया। फायर कर्मियों की तत्परता और सूझबूझ से आग पूरी तरह बुझा ली गई और एक बड़ी अनहोनी होने से टल गई। घटना में किसी प्रकार की जनहानि या संपत्ति का बड़ा नुकसान नहीं हुआ है।

स्थानीय जनता, व्यापारियों एवं मेले में मौजूद आगंतुकों ने फायर सर्विस टीम की सराहना की और त्वरित कार्यवाही के लिए आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ