नई दिल्ली: 24 अगस्त 2025 को एलटीजी ऑडिटोरियम, मंडी हाउस, दिल्ली में उत्तराखण्ड फिल्म एवं नाट्य संस्थान द्वारा हमुल बिरणु ह्वे जाण गढ़वाली नाटक का सफल मंचन किया गया। श्री चन्द्र किशोर नैथानी द्वारा लिखित व श्री हरि सेमवाल द्वारा निर्देशित यह नाटक पलायन व भाई-बंधुओं की आपसी कशमकश की पीड़ा को समझाने में सफल रहा।
इस अवसर पर उत्तराखण्ड फिल्म एवं नाट्य संस्थान द्वारा समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली गोपेश्वर निवासी श्रीमती मीना तिवारी को तीलूरौतेली सम्मान से सम्मानित किया गया। दिल्ली विधानसभा के उपाध्यक्ष श्री मोहन सिंह बिष्ट व संस्थान की अध्यक्षा श्रीमती संयोगिता ध्यानी एवं उत्तराखण्ड मीडिया प्रभार का अध्यक्ष डाक्टर गोविन्द सिंह, हिमाचल विरासत न्यास की अध्यक्षा डॉ आशना कंड़ियाल व मुख्यमंत्री मीडिया सलाहकार श्री मदनमोहन सती ने श्रीमती मीना तिवारी को अंगवस्त्र, पुष्प गुच्छ, सम्मान पत्र व इक्कीस हजार रुपए की सम्मान राशि से सम्मानित किया।
ज्ञातव्य हो कि हिमालय विरासत न्यास द्वारा प्रत्येक वर्ष तीलूरौतेली सम्मान उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक की स्वर्गीय धर्मपत्नी के नाम से यह सम्मान दिया जाता है।
इस मौके पर कई साहित्यकार, पत्रकार, समाजसेवी उपस्थिति रहे। जिनमें साहित्यकार श्री रमेश चन्द्र घिल्डियाल सरस, श्री दर्शन सिंह रावत, श्री जयपाल सिंह रावत, श्री जबर सिंह कै़तुरा, श्री सुशील बुडाकोटी, श्री दिनेश ध्यानी, श्री जगमोहन सिंह रावत, श्री गिरधारी रावत, श्रीमती रिया शर्मा, श्रीमती निर्मला नेगी, श्री रमेश ध्यानी, श्रीमती सुषमा जुगराण ध्यानी, श्री आर पी ध्यानी, श्री भाष्करानंद कुकरेती, श्री हर्षवर्धन नैथानी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ