करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

राज्य आंदोलनकारी दिवंगत डीडी पांडे के आकस्मिक निधन पर विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने दी उन्हें श्रद्धांजलि

राज्य आंदोलनकारी दिवंगत डीडी पांडे के आकस्मिक निधन पर विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने दी उन्हें श्रद्धांजलि


नई दिल्ली : उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन में नेतृत्वकारी भूमिका निभाने वाले, सामाजिक सरोकारों के लिए संघर्षरत दिवंगत डीडी पांडे के आकस्मिक निधन पर विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक व पत्रकार संगठन से जुड़े लोगों ने गढ़वाल भवन दिल्ली में उन्हें नमन करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।

दिल्ली के पंचकुइया रोड स्थित गढ़वाल भवन में उत्तराखंड क्रांति दल के वरिष्ठ नेता प्रताप शाही एवं डॉ. बिहारी लाल जलंधरी के संचालन में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित विभिन्न सामाजिक राजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधियों, राज्य आंदोलनकारियों ने राज्य निर्माण आंदोलन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका की चर्चा करते हुए अपने संस्मरण सुनाएं । श्रद्धांजलि देते हुए  साथियों ने बताया कि डीडी पांडे अपने छात्र जीवन से ही उत्तराखंड के विभिन्न जन आंदोलनों मैं शामिल हो गये थे जिनमें उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रहती थी  । दिवंगत साथी डीडी पांडे हमेशा उत्तराखंड के सवालों को लेकर विचलित रहते थे। श्रद्धांजलि  सभा में उपस्थित साथियों ने बताया कि दिवंगत होने से पूर्व डीडी पांडे दिल्ली के साथियों के चिह्ननीकरण न  होने तथा सरकार द्वारा सम्मान न मिलने को लेकर अनशन करने वाले थे लेकिन उससे पहले ही हार्ट अटैक आने से उनकी असमय मृत्यु हो गई ।

श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित लोगों ने राज्य की अवधारणा, अस्मिता, स्वाभिमान के लिए  संघर्ष करने एवं दिवंगत राज्य आंदोलनकारी के परिजनों के सुख-दुःख में खड़े रहने का संकल्प दोहराया। श्रद्धांजलि सभा में उत्तराखंड सम्मान परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पूर्व दर्जा राज्य मंत्री धीरेंद्र प्रताप, राज्य आंदोलनकारी उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के प्रधान महासचिव प्रभात ध्यानी, देव सिंह रावत प्यारा उत्तराखंड, अंकुर पाण्डे, दाता राम चमोली ,सत्येंद्र सिंह रावत, अनिल कुमार पंत, मनमोहन सिंह शाह, कन्हैया पसबोला ,विनोद रावत, हुकम सिंह कंडारी, व्योमेश चन्द्र जुगरान, पूरन सिंह रावत, शिवचरण मुन्डेपी, प्रेम सजवाड, परम सिंह, रविंद्र सिंह चौहान, वीरेंद्र सिंह गुंसाई, प्रताप शाही, बिहारी लाल जलंधरी, हरीश आर्य सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ