गढ़वाल हितैषिणी सभा चुनाव : आज रविवार को गढ़वाल भवन दिल्ली के शांतिपूर्ण हुए चुनाव में सूरत सिंह रावत और पवन मैठाणी के पैनल की हुई प्रचण्ड जीत। चुनाव में कुल तीन पैनल मैदान में थे लेकिन पैनल 1 और पैनल 2 के बीच ही मुख्य मुकाबला था।
सुबह 10 बजे से ही वोटिंग प्रक्रिया शुरू हो गई थी। वोटिंग शुरू होते ही मतदाता बड़ी संख्या में वहां पहुंच रहे थे। 12 बजते बजते बूथ के बाहर लोगों का हजूम उमड़ पड़ा था। सभी पैनल मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट करने के लिए इधर से उधर भागता नजर आया। अन्य सालों के मुकाबले इस बार के चुनाव में काफी खींचातानी देखने को मिली। पैनल एक और दो के बीच तकरार के कारण ही एक बार चुनाव रद्द करने पड़े जिससे दोनों पक्षों के बीच काफी तीखी नोक झोंक भी हुई और चुनाव अधिकारी तक को अपना इस्तीफा देना पड़ा था। इसके बाद महापंचायत की मीटिंग के बाद 16 फरवरी को चुनाव कराने का फैसला लिया गया था। मतदान का समय सुबह 10 बजे से 5 बजे तक था। चुनाव के परिणाम 7 बजे के बाद घोषित किए गए।
जहां एक और कार्यकारी अध्यक्ष अजय सिंह बिष्ट और अनिल पंत का पैनल अपने काम के दम पर जीत का दावा कर रहा था, वहीं सूरत सिंह रावत और पवन मैठाणी का पैनल बदलाव के लिए लोगों से अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रहा था। हालांकि नए सदस्यों के पैनल 3 ने भी अहम भूमिका निभाई।
आज हुए मतदान में लगभग 40 प्रतिशत मतदान हुआ । कुल 4500 मेंबर्स में से केवल 1658 मेंबर ही वोट करने पहुंचे। वोटों की गिनती के बाद आए परिणामों में पैनल नंबर 2 ने सभी पदों पर भारी अंतर से जीत दर्ज की।
0 टिप्पणियाँ