Employment fair in Rudraprayag : रोजगार तलाश रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। रूद्रप्रयाग सेवायोजन कार्यालय द्वारा 20 मार्च को जिला सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले में छह बड़ी कंपनियां शामिल होंगी। विभिन्न पदों के लिए शैक्षिक योग्यता 10वीं, 12वीं, स्नातक, डीफार्मा, बीफार्मा निर्धारित की गई है, और कैंप 108 चालक के लिए ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है।
सेवायोजन अधिकारी सुशील चंद्र चमोली ने बताया कि इस रोजगार मेले में देश की जानी मानी कंपनियां स्काई स्पेस इंटरनेशनल देहरादून, सीपैट (सीएसटीएस देहरादून), आपातकालीन सेवा कैंप 108 (कम्यूनिटी एक्शन मोटिवेशन प्रोग्राम), भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी), एसबीआई मैक्स इंश्योरेंस और मेधावी स्किल, गुरुग्राम आदि कम्पनियां पहुँच रही है जो कि 250 रिक्त पदों के लिए प्रदेश के योग्य युवाओं का चयन करेंगी।
इस मेले में प्रतिभाग करने के लिए योग्य युवाओं को सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन जिला सेवायोजन कार्यालय में करवाना होगा। इसके बाद वो रोजगार मेले में अपने समस्त शैक्षणिक दस्तावेजों की मूल व फोटो कॉपी की प्रति, स्थाई निवास प्रमाण पत्र, रिज्यूम की मूल व फोटो कॉपी, आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो अपने साथ लेकर जाएं।
चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को 8500 से 19500 तक मासिक वेतन मिलेगा। अधिक जानकारी के लिए आप 8449222574 या 9557511448 पर संपर्क कर सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ