आगरा : होली पर उत्तराखंड सहित देश के कई हिस्सों में उत्तराखंड समाज ने अपनी पारंपरिक होली मनाई। गढ़वाल सभा आगरा ने भी अपने भवन राजपुर चुंगी में गढ़वाल सभा के सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियों के साथ मिलकर होली मिलन समारोह मनाया। इस बीच चंदन और फूलों की होली खेली गई साथ ही होली गीतों के साथ सबने अपनी सांस्कृतिक परंपरा को निभाते हुए एक दूसरे को बधाई दी।
गढ़वाल सभा के सचिव राजेंद्र घिल्डियाल ने बताया कि इस तरह का आयोजन हर वर्ष सभा के प्लाट पर किया जाता है और इस आयोजन में सभी उत्तराखंड के लोग भरपूर मनोरंजन करते हैं।
कार्यक्रम में गढ़वाल सभा की महिला सदस्यों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए अपने पारंपरिक होली के गीत गाए और इनपर नृत्य कर उत्तराखंडी होली का खूब आनंद उठाया।
इस अवसर पर सभा के अध्यक्ष दीपक रावत, राकेश मोहन खंडूरी, दयाल सिंह पवार, कुलदीप रावत, विनोद सेमवाल, उपेंद्र तड़ियाल, विजय रावत, मोहन सिंह नेगी, रामनरेश द्विवेदी, धनेश द्विवेदी किशन रावत, राजे सिंह बिष्ट, सुरेंद्र भंडारी, ईश्वर सिंह रावत, अशोक रावत, सतीश पवार, पंकज रावत, शकुंतला तड़ियाल, पूनम संनवार, पूजा पंवार, रजनी घिल्डियाल आदि लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ