देहरादून : उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अपना इस्तीफा सौंपा । उन्होंने अपने इस्तीफे में कहा कि जिस तरह से वातावरण बनाया गया उससे वे आहत हैं। उनके इस्तीफे के बाद से राज्य में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।
उन्होंने एक प्रेस वार्ता में रोते रोते अपने इस्तीफा देने की जानकारी दी। मेरे खिलाफ माहौल बनाया गया जिससे में काफी आहत हूं।
बता दें कि बीते दिनों बजट सत्र के दौरान सदन में पहाड़ी लोगों के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी देने के बाद से लगातार उनका विरोध होने के साथ उनके इस्तीफे की मांग हो रही थी। तमाम संगठन और विपक्षी दल उनसे इस्तीफे की मांग कर रहे थे। मंत्री अग्रवाल इस वक्त संसदीय कार्यमंत्री और वित्त मंत्री का पद संभाल रहे थे।
0 टिप्पणियाँ