अन्तर्राष्ट्रीय कवि सम्मेलन एवं विद्या वाचस्पति सारस्वत सम्मान समारोह अयोध्या : काशी हिन्दी विद्यापीठ वाराणसी द्वारा अयोध्या धाम में अन्तर्राष्ट्रीय कवि सम्मेलन एवं विद्या वाचस्पति सारस्वत सम्मान समारोह आयोजित किया गया। साहित्य शिरोमणियों से सुशोभित इस भव्य आयोजन में उत्तराखंड के चन्द्रनगर (रुद्रप्रयाग) के जाने माने कवि और शिक्षक नन्दन राणा “नवल” को उनके द्वारा साहित्य सेवा, कला और लोक संस्कृति के लिये किये गये कार्यों एवं उपलब्धियों के लिए “विद्या वाचस्पति सारस्वत” सम्मान (मानद उपाधि) से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नवल के अतिरिक्त उत्तराखण्ड के चार अन्य साहित्यकारों डॉ0 भगत सिंह राणा ‘हिमाद’, श्री बेलीराम कंसवाल, ज्योत्सना जोशी ‘ज्योत’ एवं संगीता बिष्ट ‘कौमुदी’ को मानद उपाधि से सम्मानित होने का गौरव प्राप्त हुआ। अपने साहित्यकारों के सम्मानित होने से उत्तराखंड साहित्य जगत में खुशी की लहर है।
समारोह मुख्य अतिथि डिप्टी कमिश्नर अयोध्या अजय कान्त सैनी (I.A.S.), काशी हिन्दी विद्यापीठ के उप कुलपति डॉ0 ओमप्रकाश पाण्डेय “निर्भय”,सुखमंगल सिंह “मंगल” (कुलाधिपति ) डॉ0 इन्द्रजीत तिवारी (कुलसचिव),डॉ.शिवप्रकाश ‘साहित्य’ कहानिका हिंदी पत्रिका महिला कल्याण समिति ढोरी बोकारो के संयोजक डॉ.श्यामकुंँवर भारती दुबई से आये जयकृष्ण मिश्रा,अबूधाबी से आये सत्येंद्र नाथ शाह,ललिता मिश्रा, डॉ0 सरला अवस्थी सहित विभिन्न प्रान्तों से आये गणमान्य एवं विशिष्ठ व्यक्तित्व के धनी व्यक्तियों के सानिध्य में संपन्न हुआ।
शिक्षा,संस्कृति,कला साहित्यिक,सामाजिक एवं हिन्दी भाषा के प्रचार प्रसार एवं सृजन कार्यों में असाधारण उपलब्धि के लिए काशी हिन्दी विद्यापीठ वाराणसी हर वर्ष इस प्रकार के दीक्षांत समारोह का आयोजन कराती है l
0 टिप्पणियाँ