MEERUT : एंटी करप्शन मूवमेंट भारत ने बागपत रोड स्थित श्याम अपार्टमेंट में एक बैठक आयोजित की। बैठक में निर्णय लिया गया कि जन समस्याओं के त्वरित और भ्रष्टाचार मुक्त निष्पादन के लिए एंटी करप्शन मूवमेंट भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ ओमकार गुप्ता के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल दिनांक 19 फरवरी दिन बुधवार को प्रातः 10:30 बजे डीएम से मुलाकात कर जिले के प्रत्येक क्षेत्र में आधार कार्ड में संशोधन करने अथवा नए आधार कार्ड बनवाने के लिए कैंप लगवाने की मांग करेगा।
एंटी करप्शन मूवमेंट भारत के युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष आशीष सिमल्टी ने बताया कि बैठक में डॉ ओमकार गुप्ता, रनपाल सिंह, डॉ विजेंद्र यादव, अनिल गुप्ता, सुनील बंसल, नजम जिया सिद्दीकी, प्रदीप सक्सेना, वीरेंद्र रस्तोगी, हरिओम शर्मा, रामवीर सिंह बादल, खजान सिंह, संजय शर्मा, लीलापत सिंह, मसनूद अली, चंद्र प्रकाश वर्मा, सुमन चौधरी, नर्मदा गुप्ता, मोहित सिंह, संदीप रस्तोगी, एस आर राणा, मोहनलाल वर्मा, आजम खान, आदि ने जन समस्याओं के निराकरण की मांग की है।
बैठक का संचालन विजेंद्र सिंह यादव ने किया।
0 टिप्पणियाँ