करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

उत्तराखंड : नंदप्रयाग नगर पंचायत अध्यक्ष के उमीदवार सौरभ वैष्णव ने प्रचार के अंतिम दिन किया रोड शो उन्हें जनता का मिल रहा भरपूर समर्थन

 
उत्तराखंड : नंदप्रयाग नगर पंचायत अध्यक्ष के उमीदवार सौरभ वैष्णव ने प्रचार के अंतिम दिन किया रोड शो उन्हें जनता का मिल रहा भरपूर समर्थन

नंदप्रयाग : आज मंगलवार को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन था ऐसे में प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक कर जनता से अपने पक्ष में वोट करने की अपील की।  नगर पंचायत क्षेत्र नन्दप्रयाग में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष पद हेतु उम्मीदवार सौरभ वैष्णव ने पंचायत क्षेत्र पुरसाड़ी से नंदप्रयाग बाजार -मुनियाली -सोनला -झूला बगड़-मंगरौली में रोड-शो कर जनता से वोट की अपील की। उन्हें जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है। स्थानीय विधायक भूपाल राम टम्टा ने भी रोड शो में शामिल होकर सौरव के पक्ष में हवा बनाने का भरसक प्रयास किया। 

नंदप्रयाग चुनाव प्रभारी समीर मिश्रा भी दिन रात एक कर जनता के बीच दिल्ली व प्रदेश की सरकार के कामों को गिना रहे हैं और उन्हीं कामों के लिए मतदाताओं से भाजपा के लिए वोट करने की अपील कर रहे हैं। उनका कहना है कि भाजपा ने नंदप्रयाग में अनेकों विकास के कार्य किये हैं। यहाँ तक कि स्वछता के लिए नंदप्रयाग को उत्तम नगर के रूप में भी चुना जा चुका है। भाई सौरव वैष्णव के जीतने से नगर का विकास और गति पकड़ेगा। 

इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी नंदप्रयाग मंडल के मंडल अध्यक्ष यशवंत सिंह बिष्ट जी, चुनाव प्रभारी समीर मिश्रा जी, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष हिमानी वैष्णव जी,जिला उपाध्यक्ष कुंवर कंडेरी जी, ST मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष सुरेन्द्र बुटोला जी, महिला मोर्चा मण्डल महामंत्री पूजा देवी जी,नरेंद्र तोपाल जी, विनोद तिवारी जी, महामंत्री आनंद झींकवाण जी, संजय पोखरियाल जी, व पार्टी के जेस्ट-श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ