करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

पौड़ी गढ़वाल के थैर गांव में 24 वर्षों बाद होगा रामलीला का मंचन महिलाओं द्वारा किया जायेगा संचालित

पौड़ी गढ़वाल के खैर गांव में 24 वर्षों बाद होगा रामलीला का मंचन महिलाओं द्वारा किया जायेगा संचालित


पौड़ी : जिले के थैर गांव में 24 वर्षों के अंतराल के बाद 06 जनवरी 2025 से 15 जनवरी 2025 तक रामलीला का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें 90 प्रतिशत किरदार महिलाओं द्वारा निभाए जायेंगे।

रामलीला कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती शांति रावत जी ने बताया कि यह आयोजन ग्राम थैर की सांस्कृतिक विरासत को जीवंत रखने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्राम थैर की बेटियों ने इस आयोजन में विशेष सहयोग दिया है। हमें उम्मीद है कि यह आयोजन ग्राम थैर के लिए एक यादगार अनुभव होगा।

सामाजिक कार्यकर्ता जयेन्द्र नेगी ने आयोजन के दौरान माननीय सांसद गढ़वाल अनिल बलुनी, पौड़ी के विधायक श्री राजकुमार पौरी जी, द्वारीखाल ब्लॉक प्रमुख महेंद्र राणा जी, कल्जीखल ब्लॉक श्रीमती बीना राणा जी सहित कई अन्य जनप्रतिनिधियों के बतौर अतिथि शामिल होने की बात कही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ