करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

नगर निकाय चुनाव : जनपद चमोली के सभी निकायों में 4 बजे तक औसत 58.92 प्रतिशत हुआ मतदान

नगर निकाय चुनाव : जनपद चमोली के सभी निकायों में 4 बजे तक औसत 58.92 प्रतिशत हुआ मतदान


कर्णप्रयाग : उत्तराखंड निकाय चुनाव के मद्देनजर प्रदेश के 100 नगर निकायों में मतदान की प्रक्रिया समाप्त हो गई है। कुछ स्थानों में वोटरलिस्ट में अपना नाम न पाकर हंगामे को छोडकर आज मतदान शांतिपूर्ण रहा। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी वोटर लिस्ट में अपना नाम न होने से हैरान थे। इस बात पर उनके समर्थकों ने काफी हंगामा खड़ा किया। हालांकि मतदान के प्रति लोगों में काफी उत्साह था और सुबह से ही मतदान बूथों पर लंबी लंबी कतारें देखने को मिली।

वहीं देहरादून के केसरवाला में विकास कार्य नहीं होने की वजह से लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया। लोगों का आरोप है कि शहर में पांच साल होने के बाद भी उनको शहरी सुविधाएं नहीं मिल सकी।

कुल मिलाकर प्रदेश में 4 बजे तक मतदान 58 प्रतिशत के आस पास रहा जिसके अंतिम समय में बढ़ने के आसार हैं।  

जनपद चमोली के सभी निकायों में 4 बजे तक इस प्रकार रहा मतदान प्रतिशत 

औसत 58.92 प्रतिशत मतदान हुआ

न0पा0गोपेश्वर.-57.13℅

न0 पा0 कर्णप्रयाग -53.01℅

न0पा0 गौचर। -56.61℅

न0पा0 ज्योतिर्मठ - 54.97℅

न0प0 नंदानगर। - 79.47 ℅

न0प0 थराली  - 40.78 ℅

न0प0 पीपलकोटी - 65.89 ℅

न0प0 नंदप्रयाग -66.62 ℅

न0प0 गैरसैंण -  60.75℅

न0प0 पोखरी -  54.08℅


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ