देहरादून : प्रदेश में शुक्रवार सुबह से हल्की बूंदाबांदी और पर्वतीय क्षेत्रों के ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी से उत्तराखंड में मौसम खुशनुमा हो गया है। हालांकि इससे ठंड बढ़ गई है लेकिन उत्तराखंड में नए साल का सेलिब्रेशन मनाने की इच्छा रखने वालों के लिए अति उत्तम मौसम बन पड़ा है। खास बात यह है कि आने वाले दो दिनों तक मौसम विभाग ने इसी तरह हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना व्यक्त की है।
शुक्रवार को मौसम ने करवट ली और सुबह से ही आसमान में बादल दिखाई देने लगे। इसके साथ ही मैदानी क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी वहीं पर्वतीय क्षेत्रों के ऊंचाई वाले स्थानों मसूरी, धनोल्टी, चकराता, जोशीमठ, औली, नैनीताल, पिथौरागढ़, रानीखेत इत्यादि में बर्फबारी भी देखने को मिली है। उत्तराखंड में लंबे समय से बारिश और बर्फबारी का इंतजार कर रहे लोगों को आखिरकार बड़ी राहत मिली है। मौसम बदलने से स्थानीय व्यवसायियों में खुशी दिखाई दे रही है, तो पर्यटकों के चेहरे भी खिल उठे हैं। मौसम के मिजाज को देखते हुए बड़ी संख्या में पर्यटकों ने होटल इत्यादि बुक कर दिए हैं।
हालांकि नया साल शुरू होने से पहले ही अधिकतर हिल स्टेशनों पर पर्यटकों का आना शुरू हो गया है। अब बर्फबारी के बाद पर्यटकों की संख्या बढ़ने की भी संभावना है। मौसम विभाग ने अनुमान जारी किया था कि 27 और 28 दिसंबर को प्रदेश में कई जगह पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है और उसका ये अनुमान सही साबित हुआ है। मौसम में आए इस बदलाव से प्रदेश में किसानों को भी फायदा होगा क्योंकि काफी समय से बारिश का इंतजार किया जा रहा था और अब मौसम में हुए बदलाव के कारण खेती में भी किसानों को इसका फायदा मिलेगा।
मौसम विभाग ने कल के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर और नैनीताल जिलों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हो सकती है। जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने कहा है कि पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में शीत लहर का असर देखने को मिल सकता है।
मौसम विभाग ने लोगों को ठंड से बचने की सलाह दी है और अलाव की व्यवस्था करने के लिए कहा है। साथ ही बुजुर्गों, बच्चों और कमजोर लोगों को खुले में न निकलने की सलाह दी है।
बर्फ़बारी के चलते केदारनाथ और बद्रीनाथ में तापमान न्यूनतम स्तर पर आ गया है। यमनोत्री का तापमान माइनस में पहुँच गया है, यहाँ अधिकतम तापमान -2°C तो न्यूनतम तापमन -7°C हो गया है। देहरादून में आज अधिकतम तापमान 16°C और न्यूनतम तापमान 12°C है। हरिद्वार में अधिकतम तापमान 18°Cऔर न्यूनतम तापमान 13° C है. रुद्रपुर में आज अधिकतम तापमान 21°C और न्यूनतम तापमान 14°C है. कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी का अधिकतम तापमान 21°C और न्यूनतम तापमान 14°C है।
0 टिप्पणियाँ