करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

चमोली खबर : नववर्ष से पूर्व चमोली पुलिस ने किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, तेज किया चेकिंग अभियान

चमोली खबर : नववर्ष से पूर्व चमोली पुलिस ने किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, तेज किया चेकिंग अभियान


गोपेश्वर : नववर्ष को सेलिब्रेट करने के लिए लोग हिल स्टेशनो की ओर रूख कर रहे हैं। ऐसे में चमोली के औली, जोशीमठ, मलारी,गैरसैंण इत्यादि स्थानों पर भीड़ बढ़ने की आशंका के चलते चमोली पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से चेकिंग अभियान तेज कर दिया है। 

पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार के निर्देशों पर नववर्ष के आगमन को देखते हुए चमोली पुलिस द्वारा पूरे जनपद में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के उद्देश्य से सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। पर्यटक स्थलों पर होटलों की सघन जांच की जा रही है साथ ही व्यवसायियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। 

चेकिंग के दौरान जनपद के विभिन्न प्रवेश द्वारों, मुख्य मार्गों व संदिग्ध व्यक्तियों और गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। पुलिस टीमों द्वारा प्रमुख स्थानों पर नाकाबंदी कर चेकिंग की जा रही है। अभियान के तहत शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों, तेज गति से वाहन चलाने वालों और अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नियमानुसार कडी कार्यवाही की जा रही है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ