करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

उत्तराखंड : ठंड में भूकंप से डोली धरती थर थर कांपे लोग

उत्तराखंड : ठंड में भूकंप से डोली धरती थर थर कांपे लोग


DEHRADUN: उत्तराखंड के सीमांत जिले पिथौरागढ़ में शनिवार तड़के भूकंप के झटके से धरती कांप गई और लोग डर के मारे ठिठुरती ठंड में घर से बाहर आने को मजबूर हो गए। हालांकि किसी जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। 

जानकारी के मुताबिक आज सुबह 4 बजे पिथौरागढ़ में भूकंप का तगड़ा झटका महसूस किया गया, इससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई और वे जान बचाने के लिए कड़ाके की ठंड के बीच घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों पर चले गए । करीब 15 सेकंड तक भूकंप को महसूस किया गया, इसके बाद लोगों को राहत मिली। 

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेंद्र महर ने बताया कि भूकंप का केंद्र नेपाल था। इसकी तीव्रता 4.8 रिक्टर थी। उन्होंने बताया कि पिथौरागढ़ सहित अन्य जिलों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप से अभी तक कहीं से भी किसी तरह के कोई नुकसान की सूचना सामने नहीं आई हैं।

कब आता है भूकंप

पृथ्वी के अंदर 7 प्लेट्स हैं, जो लगातार घूमती रहती हैं। जहां ये प्लेट्स ज्यादा टकराती हैं, वह जोन फॉल्ट लाइन कहलाता है। बार-बार टकराने से प्लेट्स के कोने मुड़ते हैं। जब ज्यादा दबाव बनता है तो प्लेट्स टूटने लगती हैं। नीचे की ऊर्जा बाहर आने का रास्ता खोजती हैं और डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ