करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

चमोली खबर : पौणा नृत्य के साथ ऐतिहासिक बंड मेले का हुआ शुभारंभ बद्रीनाथ विधायक लखपत बुटोला ने मेले के लिए 4 लाख रुपये देने की घोषणा की

चमोली खबर : ऐतिहासिक बंड मेले का पौणा नृत्य के साथ हुआ शुभारंभ बद्रीनाथ विधायक लखपत बुटोला ने मेले के लिए 4 लाख रुपये देने की घोषणा की



गोपेश्वर :
शुक्रवार को ऐतिहासिक बंड विकास, औद्योगिक, पर्यटन, किसान एवं सांस्कृतिक मेले का पौणा नृत्य के साथ शुभारंभ हुआ। इससे पूर्व विभिन्न गांवों की महिलाओं, स्कूली बच्चों और संस्थाओं की ओर से प्रभात फेरी और सनातन संस्कृति व नशामुक्ति की झांकी निकाली गई। मेले में सरकारी और गैर सरकारी विभागों के 36 स्टाल लगाए गए हैं।

बद्रीनाथ विधायक लखपत बुटोला ने मेले का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ऐसे मेले तभी सार्थक होंगे जब इनसे स्थानीय लोगों व उत्पादों को लाभ मिलेगा। उन्होंने लोगों से कहा कि वे स्थानीय उत्पादों को अधिक महत्व दें। वे मेले में लगे विभिन्न स्टालों पर भी गए । उन्होंने विधायक निधि से मेले के लिए 4 लाख रुपये देने की भी घोषणा की। 

मेला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह नेगी ने झंडारोहण किया। इसके बाद मेला पंडाल में गोपीनाथ संगीतशाला समिति गोपेश्वर के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस मौके पर एसडीएम राजकुमार पांडे, महामंत्री हरीश पुरोहित, संरक्षक शंभू प्रसाद सती, पूर्व अध्यक्ष अतुल शाह, अयोध्या हटवाल, गजेंद्र राणा, राकेश नवनी, भुवन लाल, हरिबोधनी खत्री, विजय प्रसाद मलासी आदि मौजूद रहे। संचालन हरीश पुरोहित व अतुल शाह ने किया।



बता दें कि बंड मेला वर्ष 1986 में शुरू हुआ था। तब यह मेला स्थानीय उत्पादों के लिए समर्पित था। इस मेले में भोटिया जनजाति के साथ ही स्थानीय ग्रामीण अपने अपने क्षेत्रों से स्थानीय उत्पादों को एक स्थान पर बेचने के लिए लाते थे। औली व अन्य पर्यटन स्थलों पर जाने वाले पर्यटक भी इस मेले में खरीदारी के लिए पहुंचते थे।लेकिन समय के साथ धीरे-धीरे मेले ने अपना स्वरुप बदला और इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों को शामिल कर इसे भव्य रूप दिया गया। गौचर मेले के बाद बंड मेले को चमोली जिले में सबसे बड़ा मेला माना जाता है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ