करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

उत्तराखंड : अवैध मदरसों की होगी जांच पुलिस ने की तैयारी

 

उत्तराखंड : अवैध मदरसों की होगी जांच पुलिस ने की तैयारी


देहरादून : प्रदेश में अवैध मदरसों की मिल रही शिकायतों पर मुख्यमंत्री ने संज्ञान लेते हुए जांच के निर्देश दिए हैं। इसके बाद पुलिस भी हरकत में आई और उसने जांच के लिए तैयारी कर ली है। अब पुलिस प्रदेश में मदरसों का सत्यापन करने के साथ ही मदरसों में अवैध फंडिंग को लेकर भी जांच करेगी। 

इसके लिए जिला स्तर पर डीएम की अध्यक्षता में समिति बनाई गई है। इसमें सभी विभाग मिलकर मदरसों की जांच करेंगे। समिति में पुलिस से लेकर सभी विभागों को शामिल किया गया हैं। समिति सभी मदरसों की जांच कर एक महीने में इसकी रिपोर्ट सौंपेगी।

आईजी व पुलिस प्रवक्ता उत्तराखंड डॉ. नीलेश आंनद भरणे ने बताया कि प्रदेशभर में अवैध रूप से संचालित मदरसों की पहचान करना, मदरसों में अवैध फंडिंग के स्त्रोतों की जांच एवं मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों के वास्तविक विवरण की जानकारी प्राप्त करना है। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार राज्य में संचालित सभी मदरसों की पारदर्शिता सुनिश्चित करना है। इस जांच प्रक्रिया का मुख्य उद्देश्य राज्य में अवैध गतिविधियों पर रोक लगाना और बच्चों की सुरक्षा तथा कानून व्यवस्था सुचारु बनाये रखना है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ