करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

रूकीज़ उत्तराखण्ड लगातार दूसरी बार बनी टी-20 विजेता


रूकीज़ उत्तराखण्ड लगातार दूसरी बार बनी टी-20 विजेता


NEW DELHI : देवभूमि स्पोर्ट्स महाकौथिग फाउंडेशन (राष्ट्रीय पंजीकृत) संगठन द्वारा आयोजित 5वें नॉकआउट टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार 22 दिसंबर 2024 को जामिया मिलिया पटौदी क्रिकेट स्टेडियम में बड़ेथ लायंस और रूकीज़ उत्तराखण्ड के बीच खेला गया।

मैच से पूर्व दीप प्रज्वलित, ध्वजारोहण, और कल्याणी सामाजिक संस्था के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर देवभूमि स्पोर्ट्स महाकौथिग फाउंडेशन के सभी आर्थिक सहयोगी उपस्थित थे। सभी ने सदस्यों और खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। 

संगठन ने सभी सहयोगियों/स्पॉन्सर का दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त करते हुए सभी का सम्मान फाउंडेशन के मंच से किया प्रथम पुरस्कार राशि 1,11,000 एस.पी.जे. कार्गो प्राइवेट लिमिटेड पूरन जोशी, हेमन्त बनियाल जी, द्वितीय पुरस्कार राशि 71,000 बी.एम. फाउंडेशन अध्यक्षा बनिता नेगी जी व बनजूस प्राइवेट लिमिटेड दीपक बनियाल जी ने71,000 राशी के माध्यम से फाउंडेशन का सहयोग किया।

विशिष्ट अतिथि सामाजिक सहयोगी एडवोकेट राहुल जैन,एडवोकेट संजय शर्मा दरमोड़ा, महावीर सिंह राणा, प्रोफेसर हरेंद्र असवाल,फ्यूचर क्रिकेट अकेडमी कोच कमल बागड़ी, एडवोकेट राकेश निर्मल कोटनाला, रवी उनियाल पूर्व क्रिकेटर व सभी मिडिया बंधु उत्तराखण्डी यू ट्यूबर, समाजसेवियों, दर्शको व खिलाडियों का सहयोग के लिए फाउंडेशन के अध्यक्ष अर्जुन सिंह कण्डारी ने हार्दिक आभार व्यक्त किया।

फाइनल मैच में रूकीज़ उत्तराखण्ड ने पहले खेलते हुए 176/7 रन बनाए। बड़ेथ लायंस ने 177 रनो के लक्ष्य का पीछा मजबूती से किया परंतु वे मैच जितने में असफल रहे। रूकीज़ उत्तराखण्ड ने 6 रन से मैच जीतकर 5वें संस्करण के विजेता का खिताब अपने नाम किया।

कार्यक्रम के दौरान बी.एम. फाउंडेशन अध्यक्षा बनिता नेगी जी ने संगठन के सभी सदस्यों का सम्मान मोमेंटो, पुरस्कार, मेडल और माल्यार्पण से किया। संगठन के सदस्यों ने बनिता जी का आभार व्यक्त किया। 

फाउंडेशन द्वारा अनिल सिंह रौथाण को 2024 देवभूमि स्पोर्ट्स महाकौथिग अवार्ड से सम्मानित किया गया ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ