देहरादून : आखिरकार लंबे इंतजार के बाद सोमवार को राज्य में निकाय चुनावों की तारीख का ऐलान हो गया।
राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने सोमवार को नगर निकाय चुनाव की समय सारिणी जारी की। जिसके मुताबिक 27 दिसंबर से चुनाव प्रक्रिया शुरू होगी और 25 जनवरी को संपन्न होगी।
निकाय चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 30 दिसंबर है। इसके बाद नामांकन पत्रों की जांच 31 दिसंबर और एक जनवरी को होगी। वहीं दो जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी।
नामांकन पत्रों की जांच होने के बाद उम्मीदवारों को तीन जनवरी 2025 को चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाएगा। 23 जनवरी को पूरे राज्य में वोट डाले जाएंगे और फिर 25 जनवरी को वोटों की गिनती होगी और उसके बाद नतीजों का ऐलान किया जाएगा।
इस प्रकार रहेगा निकाय चुनाव का कार्यक्रम
- 27 दिसंबर से 30 दिसंबर तक लिये जाएंगे नामांकन पत्र
- 31 दिसंबर से 1 जनवरी तक नामांकन पत्रों की होगी जांच
- 2 जनवरी को नामांकन पत्रों की वापसी
- 3 जनवरी को चुनाव चिन्ह आवंटन किया जाएगा
- 23 जनवरी को होगा मतदान
- 25 जनवरी को होगी मतगणना
0 टिप्पणियाँ