फोटो आभार etv bharat
गोपेश्वर : इस बार उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हो रही है जिसकी वजह से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। निति घाटी में तो हालात ये हैं कि यहां बहने वाली नदियां व झरने ठंड से जम गए हैं। इसके बावजूद भी पर्यटक नीती घाटी के दीदार के लिए पहुंच रहे हैं। पर्यटक अच्छी खासी तादाद को देखकर इस बार इन दिनों यहां कई दुकानें भी खुली हैं और होम स्टे भी खोले गए हैं।
हालांकि यहां बर्फ तो नहीं है लेकिन तापमान माइनस में जाने से यहां ठंड से अधिकांश झरने नदियां व गदेरे जमने लग गए हैं। ऐसे पर्यटक रोमांचित होकर यहां का रख कर रहे हैं। वे इन झरनों और नदियों के पास खूब सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं।
नीति घाटी के लोग अमूमन सर्दी के मौसम में अपने शीतकाल प्रवास पर आ जाते हैं। और इन दिनों यहाँ कोई ग्रामीण दिखाई नहीं देता था। लेकिन इस बार पर्यटकों की तादाद को देखते हुए गमशाली, मलारी सहित कई गांवों में दुकानें और होम स्टे खुल गए। जिससे पर्यटकों को खाने-पीने से लेकर ठहरने की कोई दिक्कत नहीं आ रही है।
वहीं चकराता में सीजन की दूसरी बर्फबारी होने से पर्यटक रोमांचित हुए हैं और क्रिसमस और नए साल को यहां सेलिब्रेट करने का प्लान बना रहे हैं। मौसम वैज्ञानिकों ने आज प्रदेश के पर्वतीय जिलों में बारिश के साथ बर्फबारी होने की संभावना जताई थी। उसका मानना हैं कि क्रिसमस से पहले पहाड़ों में ठंड बढ़ सकती है।
सोमवार को चकराता के लोहारी, लोखंडी, मोईला, देवबन, कोटी कनासर क्षेत्र में रुक-रुक कर लगातार बर्फबारी हो रही है। यदि मौसम ऐसा ही रहा तो रात को भारी बर्फबारी होने की संभावना है।
वहीं यमुनोत्री धाम सहित आसपास बर्फबारी तो निचले इलाकों में बूंदाबांदी शुरू हो गई है। धाम सहित आसपास के क्षेत्र में एक घंटे से बर्फबारी जारी है। जबकि तहसील क्षेत्र में बूंदाबांदी हुई। बारिश बर्फबारी से ठंड बढ़ गई है, जिसके चलते आज लोग सुबह से ही घरों में दुबके हुए हैं। जबकि व्यापारी लोग अलाव के सहारे बैठे हुए हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार देहरादून के पर्वतीय इलाकों समेत उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा जिले में हल्की बारिश व बर्फबारी की संभावना जताई है। जिसके चलते पहाड़ से लेकर मैदान तक ठंड का प्रकोप बढ़ सकता है।
0 टिप्पणियाँ