दिल्ली/एनसीआर : बुधवार को 14वें महाकौथिग नोएडा का समापन समारोह बहुत शानदार अंदाज में संपन्न हुआ। कौथिग़रों के सहयोग से आयोजक मंडल गदगद था। अंतिम दिन प्रसिद्ध लोक गायिका कल्पना चौहान, राजेश गुसाईं, रोहित चौहान व उभरती गायिका सरोज की गायिकी के विभिन्न रूपों के साथ लोग उत्तराखंड संस्कृति का लुफ्त उठाते खूब नाचे। इस अवसर पर आयोजकों द्वारा अनेकों सामाजिक संस्थाओं, समाज सेवियों के साथ मीडिया से जुड़े लोगों को भी सम्मानित किया गया। इसके लिए सभी मीडियाकर्मियों ने कौथिग के संयोजक राजेंद्र चौहान, अध्यक्ष आदित्य घिल्डियाल और उपाध्यक्ष हरीश असवाल का आभार जताया।
इस अवसर पर दिल्ली एनसीआर में उत्तराखंड से जुड़ी खबरों को तरजीह देने वाले पत्रकार दीप चंद सिलोड़ी को भी सम्मानित किया गया।
आपको बता दें दीप सिलोड़ी पत्रकारिता के माध्यम से समाज के साथ सदैव खड़े रहते है और उनके हमदर्द बनकर उनकी आवाज को मीडिया के माध्यम से बुलंद करते रहते है। वे मूलतः चमोली गढ़वाल के ग्राम सिलोड़ी पट्टी सिरगुर नारायणबगड़ पिंडर घाटी के निवासी हैं और दिल्ली एनसीआर में कई वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हैं। हम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए अनंत शुभकामनाएं। देते हैं।
0 टिप्पणियाँ