गाजियाबाद : रविवार को उत्तरांचल सांस्कृतिक भ्रातृ समिति रामपार्क विस्तार लोनी गाजियाबाद की ई-ब्लाक शिव मंदिर में एक बैठक आहूत हुई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे चुनाव अधिकारी एवं समीक्षा अधिकारी मुरलीधर पाठक ने वर्तमान कार्यकारणी का कार्यकाल दो वर्ष यानी 2026 तक बढ़ा दिया। उनका कहना था कि सलाहकार समिति के सभी सदस्यों का मत है कि वर्तमान कार्यकारणी के अध्यक्ष जयेंद्र नेगी की अध्यक्षता में समिति लगातार 7 वर्षो से सक्रिय कार्य कर रही है। इसलिए सभी सलाहकारों के मतानुसार वर्तमान कार्यकारिणी को पुनः समिति का कार्यभार सौंपा गया है।
समिति के पदाधिकारियों में अध्यक्ष जयेंद्र नेगी, उपाध्यक्ष ठाकुर सिंह राणा, महासचिव यशपाल सिंह नेगी, सचिव राजेन्द्र सिंह रावत, सांस्कृतिक सचिव गोविन्द सिंह खाती, कोषाध्यक्ष आनंद सिंह रावत, मीडिया प्रभारी जगत सिंह भण्डारी ही फिर से ये कार्यभार संभालेंगे। इसके अलावा पदासीन सभी पूर्व सदस्य वहीं रहेंगे। वहीं समिति ने कुछ नये सदस्य भी नामित किए हैं, जिनमे कुलदीप सिंह गौसाई, राजेन्द्र सिंह गौसाई, विक्रम सिंह रावत, संतोष चौहान आदि शामिल है।
मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल में कल्जीखाल ब्लॉक के ग्राम थैर निवासी जयेंद्र नेगी ने पुनः अध्यक्ष निवार्चित होने पर कहा कि जो विश्वास समिति ने उनकी कार्यशैली एवं कार्यकारणी सदस्यों पर किया है, इसके लिए वे सभी के आभारी हैं। और समिति के लिए अपना शत प्रतिशत योगदान देंगे।
0 टिप्पणियाँ