देहरादून : मंगलवार तड़के ईडी ने चमन विहार में कांग्रेस नेता व प्रॉपर्टी डीलर राजीव जैन के घर औचक छापा मारा। इस छापे में करोड़ों की सम्पति मिलने की बात कही जा रही है। ईडी की यह कार्रवाई राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ईडी आज सुबह करीब 4 बजे सीआईएसएफ की टीम को लेकर 18 गाड़ियों के काफिले के साथ कांग्रेस नेता राजीव जैन के घर पहुंची। जहां ईडी की कार्रवाई चल रही है। कार्रवाई के दौरान करोड़ों की जमीन के दस्तावेज और कुछ नकदी बरामद होने की सूचना है। इस मामले को लेकर फिलहाल जांच जारी है, और जल्द ही और जानकारी मिलने की उम्मीद है।
बताया जा रहा है कि राजीव जैन पूर्व सीएम हरीश रावत के करीबी रहे हैं। राजीव जैन पर करोड़ों के धन शोधन का मामला भी बन सकता है।
बता दें कि राजीव जैन प्रॉपर्टी के धंधे से जुड़े रहे हैं और कांग्रेस के सीनियर नेता रहे हैं। उन्हें पूर्व सीएम के करीबी के तौर पर भी पहचाना जाता है। हरीश रावत सरकार के दौरान 2014 में राजीव जैन को मीडिया कॉर्डिनेटर बनाया गया था। अक्टूबर 2016 में वे सीएम के सलाहकार बनाए गए थे।
0 टिप्पणियाँ