गोपेश्वर : प्रदेश भाजपा ने नगर निकाय चुनाव को ध्यान में रखते हुए कुछ दिन पहले ही जनपद के सभी जिलों और मंडलों में प्रभारी नियुक्त किये थे। नियुक्ति मिलते ही वे सभी अपने अपने क्षेत्रों में सक्रीय नजर आ रहे हैं।
बृहस्पतिवार को नंदप्रयाग प्रभारी समीर मिश्रा ने नगर निकाय चुनाव तैयारी हेतु एक महत्व्पूर्ण बैठक आहूत की। जिसमें मंडल अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर समीर मिश्रा ने सभी को एकजुट रहकर व मिलकर काम करने और सभी बूथों को मजबूत करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि हमारी केंद्र और प्रदेश सरकारों ने नंदप्रयाग नगर पंचायत में विकास के लगातार काम किये हैं, चाहे वो केंद्र से गरीब परिवारों को आवास देने का मामला हो या फिर नगर में स्वास्थ्य, शिक्षा स्वच्छता का सभी पर सराहनीय कार्य हुए हैं। हम इन्हीं कामों पर चुनाव लड़ेंगे।
बैठक में नगर मंडल के अध्यक्ष नगर पालिका की वर्तमान अध्यक्ष पूर्व अध्यक्ष व सभी सभासदों ने कहा कि हम पार्टी के लिए तन-मन-धन से काम करेंगे । पार्टी जिसको भी टिकट देगी उसको जिताने के लिए एकजुट होकर काम करेंगे । हमारा लक्ष्य केवल जीत का होगा।
बैठक में मण्डल अध्यक्ष श्री यशवंत बिष्ट, जिला उपाध्यक्ष कुंवर कण्डेरी, निर्वतमान नगर पंचायत अध्यक्ष हिमानी वैष्णव, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष किरन रौतेला, नगर निकायों के वार्ड के सभी सभासदो सहित सभी वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
0 टिप्पणियाँ