करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

उत्तराखंड नरेंद्र नगर ब्लॉक : गांव से 12 किलोमीटर दूर थी सड़क, गर्भवती महिला ने अस्पताल जाते जंगल में दिया बच्चे को जन्म

उत्तराखंड नरेंद्र नगर ब्लॉक : गांव से 12 किलोमीटर दूर थी सड़क, गर्भवती महिला ने अस्पताल जाते जंगल में दिया बच्चे को जन्म

टिहरी : प्रदेश के दुर्गम गांवों के लोगों को आज भी चिकित्सा सुविधाओं की कमी और सड़क व्यवस्था के अभाव में अपनी जान जोखिम में डालनी पड़ती है। बृहस्पतिवार को नरेंद्र नगर क्षेत्र के नौडू गांव की एक गर्भवती महिला को गांव में सड़क न होने के कारण अस्पताल जाते हुए आधे रास्ते में ही जंगल के बीच बच्चे को जन्म देना पड़ा। गांव से सड़क तक पहुंचने के लिए महिलाओं ने उसे एक अस्थाई स्ट्रेचर (पल्ली) में लेटाकर ले जाने का प्रयास किया था। गनीमत रही कि जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित है । 

ग्राम प्रधान सीमा देवी के अनुसार,बृहस्पतिवार सुबह करीब आठ बजे नौडू गांव की निवासी नीलम भंडारी (28) को प्रसव पीड़ा हुई। परिजनों ने एंबुलेंस सेवा के लिए 108 पर फोन किया, लेकिन सड़क की अनुपलब्धता के कारण एंबुलेंस गांव से 12 किमी दूर काटल चौक पर ही खड़ी रह गई। गांव की महिलाओं ने नीलम को अस्थाई स्ट्रेचर (पल्ली) से जंगल के रास्ते सड़क तक ले जाने का प्रयास किया किन्तु रास्ते में  लंबधार के पास जंगल में ही उसे तीव्र प्रसव पीड़ा हुई तो साथ आई महिलाओं ने वहीं किसी तरह उसका प्रसव कराया।

जानकारी के अनुसार नौडू गांव में करीब 45 परिवार निवास करते हैं। काटल चौक से नौडू गांव की दूरी करीब 12 किमी है और वहां तक कोई पक्की सड़क सुविधा नहीं है। वर्ष 2021-22 में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गांव के लिए सड़क निर्माण की घोषणा की थी। वर्ष 2023 में लोक निर्माण विभाग नरेंद्र नगर द्वारा इस सड़क के प्रथम चरण का सर्वे कार्य भी शुरू किया गया था। लेकिन आज तक यह काम सर्वे से आगे नहीं बढ़ पाया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ