नई दिल्ली : उत्तराखंड राज्य आज अपना 25वां स्थापना दिवस मना रहा है। इस अवसर पर सीएम धामी ने जहां प्रदेश के लिए कई घोषणाएं की तो वहीं पीएम मोदी ने भी उत्तराखंड वासियों को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। पीएम मोदी ने स्थापना दिवस के अवसर पर वीडियो संदेश जारी कर उत्तराखंड की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर की सराहना करते हुए राज्य के विकास में सभी नागरिकों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने उत्तराखंड सरकार की सराहना के साथ ही उत्तराखंडियों से भी 9 अपील की है।
स्थापना दिवस पर पीएम मोदी ने उत्तराखंडियों से की ये अपील
1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आपकी गढ़वाली, कुमांउनी, जौनसारी सहित सभी बोलियां बेहद समृद्ध हैं, इनका संरक्षण बेहद जरूरी है। इसलिए उत्तराखंड के लोग आने वाली पीढ़ियों को अपनी बोली भाषा जरूर सिखाएं। ये उत्तराखंड की पहचान के लिए भी जरूरी है।
2. पीएम मोदी ने कहा कि पूरा देश जानता है कि उत्तराखंड के लोग प्रकृति और पर्यावरण के प्रेमी होते हैं। उत्तराखंड तो गौरा देवी की भूमि है, यहां हर महिला मां नंदा का रूप है। इसलिए ये बहुत आवश्यक है कि हम प्रकृति की रक्षा करें। इसके लिए एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधारोपण करें। क्लामेंट चेंज से लड़ने के लिए भी ये जरूरी है।
3. उत्तराखंड में नौलों-धारों की पूजा किए जाने की परंपरा है। इसलिए आप सभी अपने नौलों, धारों को संरक्षित करते हुए, पानी की स्वच्छता के सभी अभियानों को गति देने का प्रयास करेंगे।
4. उत्तराखंड के लोग अपने गांव में आना जाना बनाते हुए, जड़ों से जुड़े रहें। खासकर रिटायरमेंट के बाद गांव में समय जरूर बिताएं। इससे गांवों के साथ आपके संबंध मजबूत होंगे।
5. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उत्तराखंड के लोग अपने गांव में पुराने तिबारी वाले घरों को बचाने और संरक्षित करने के लित भी आगे आएं। पुराने घरों को होम स्टे में बदलकर, आय का साधन बना सकते हैं।
6. उत्तराखंड आए स्वच्छता को सबसे ऊपर रखें।
7. यात्रा के कुल खर्च में से 5 फीसदी स्थानीय उत्पाद पर खर्च करें।
8. पहाड़ पर जाएं तो नियमों का पालन करें।
9. धार्मिक स्थलों के रीति-रिवाजों का यात्रा से पहले पता करें इस से आपकी यात्रा और बेहतर होगी। उत्तराखंड को प्रगति के पथ पर तेजी से आगे बढ़ाना है।
0 टिप्पणियाँ