करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

उत्तराखंड के उद्यमी रमेश शर्मा ने आईआईटी के छात्रों को जापान में करियर बनाने में की मदद

उत्तराखंड के उद्यमी रमेश शर्मा जी ने आईआईटी के छात्रों को जापान में करियर बनाने में की मदद

नई दिल्ली : उत्तराखंड के उद्यमी और जापान रणनीतिकार रमेश शर्मा, जो कि साकुरा कॉर्पोरेट सॉल्यूशंस के संस्थापक हैं, ने भारतीय युवाओं के लिए जापान में अवसर पैदा करने के अपने मिशन में एक बड़ी सफलता हासिल की है। शर्मा जी ने रुड़की और दिल्ली के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के 36 मेधावी छात्रों को जापान में रोमांचक करियर के लिए सफलतापूर्वक भर्ती किया है। इन छात्रों का पहला दल 5 नवंबर को ओसाका के लिए रवाना हुआ। दूसरा दल 18 नवंबर को स्वयं शर्मा जी की अगुवाई में जापान के लिए रवाना होने वाला है, जो भारत और जापान के बीच एक महत्वपूर्ण व्यवसायिक व सांस्कृतिक आदान-प्रदान की दिशा में एक और अहम कदम है।

शर्मा जी की व्यक्तिगत भागीदारी ने छात्रों में जापान के प्रति रुचि पैदा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने भर्ती प्रक्रिया को व्यवस्थित करने से लेकर सांस्कृतिक परिचय सत्रों तक, छात्रों को केवल उनके व्यावसायिक भविष्य के बारे में ही नहीं, बल्कि जापान में उनके सामने आने वाली समृद्ध संस्कृति से भी परिचित कराया।


 

जापानी रीति-रिवाजों और प्रथाओं के उनके गहरे ज्ञान ने छात्रों के संक्रमण को सहज बना दिया और जापान की परंपराओं और तकनीकी प्रगति में उनकी रुचि को प्रज्वलित किया।

शर्मा जी का उद्देश्य भविष्य के उन युवा विभूतियों को तैयार करना है जो एक दिन वैश्विक टेक पर दिग्गजों का नेतृत्व कर सकते हैं। 

यह देखकर कि उत्तराखंड के कुछ लोग भी इस यात्रा का हिस्सा हैं, शर्मा के लिए यह भारत के प्रतिभाशाली युवाओं को जापान के उभरते कार्यबल से जोड़ने की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि है।

शर्मा जी इन छात्रों के लिए अंतिम दिनों तक एक मजबूत समर्थन के रूप में खड़े रहे, जिसने छात्रों और उनके परिवार जनों को राहत दी। उनके करीबी मार्गदर्शन ने परिवारों को यह विश्वास दिलाया कि उनके प्रियजन सुरक्षित और जिम्मेदार हाथों में हैं।

भविष्य की ओर देखते हुए, शर्मा कई और युवाओं को ऐसे ही अवसर प्रदान करना चाहते हैं, ताकि वे भारत का नाम अंतरराष्ट्रीय मंच पर ऊँचाईयों तक पहुंचा सकें। भारत और जापान को जोड़ने की उनकी प्रतिबद्धता ने पहले से ही कई स्थायी प्रभाव छोड़े है, और वह नए अवसरों के वादे के साथ इस उद्देश्य की ओर काम करना जारी रख रहे हैं।

रमेश शर्मा जी  ने कहा कि वे समाजसेवी अनिल पंत जी के हमेशा आभारी हैं, जिनका युवाओं के प्रति समर्थन और समर्पण इन अवसरों को आगे बढ़ाने में अमूल्य योगदान देता रहता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ