करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

गढ़वाली फीचर फिल्म ‘रिखुली’ इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए हुई नामित

गढ़वाली फीचर फिल्म ‘रिखुली’ का इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए हुआ चयन

 


DEHRADUN : पिछले वर्ष बनी गढ़वाली फीचर फिल्म रिखुली  इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए नामित हुई है। इससे उत्तराखंडी सिनेमा एक बार फिर चर्चा में है। चमोली जिले के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में फिल्माई गई ‘रिखुली’ उत्तराखंड की पुरानी मान्यताओं और परंपराओं पर आधारित फिल्म है। बेहतरीन कहानी और पटकथा के बलबूते फिल्म को मई महीने में स्वीडन में सर्वश्रेष्ठ फिल्म और फ्रांस में जुलाई माह की सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म भी चुना गया है। अब जल्द फिल्म को दक्षिण कोरिया में भी प्रदर्शित किया जाएगा 

गढ़वाली फिल्म ‘रिखुली’ का निर्माण जनपद चमोली की अक्षत नाट्य संस्था द्वारा किया गया है। फिल्म गढ़वाल क्षेत्र की 90 के दशक तक की पुरानी परंपराओं और मान्यताओं पर आधारित है। इसका फिल्मांकन चमोली जिले के ही स्यूण बेमरु, गैर टंगसा, चोपता, घिंघराण और मंडल घाटी में किया गया है। फिल्म के माध्यम से ये समझाने का प्रयास किया गया है कि अंधविश्वास से निकल वास्तविकता में जीना चाहिए। हाल ही में  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी के साथ ही कई नामी कलाकारों ने भी ‘रिखुली’ फिल्म को देखने के बाद इसकी सराहना की थी 

‘रिखुली’ फिल्म की कहानी और निर्देशन अक्षत नाट्य संस्था से जुड़े अभिनेता जगत किशोर गैरोला ने किया है। करीब 90 मिनट की इस फिल्म में उत्तराखंडी समाज के ताने-बाने को बेहतर ढंग से सजोने का प्रयास किया गया है। 

अक्षत नाट्य संस्था के संस्थापक विजय वशिष्ठ, अध्यक्ष केके डिमरी और ओपी पुरोहित ने बताया कि फिल्म को अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के लिए नामित किया गया है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ