करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

जनपद चमोली के डिम्मर गांव के इन दो युवा कलाकारों का राष्ट्रिय उस्ताद बिस्मिलाह खां पुरस्कार के लिए हुआ चयन

 राष्ट्रिय उस्ताद बिस्मिलाह खां पुरस्कार



NATIONAL USTAD BISMILAH KHAN AWARD : संगीत नाटक अकादमी ने अपने पुरस्कारों की घोषणा कर दी है। अकादमी द्वारा रंगमंच की विभिन्न विशेषज्ञताओं जैसे नाटक, लेखन, निर्देशन, अभिनय, मेकअप और लाइटिंग के साथ-साथ रंगमंच की अन्य प्रमुख परंपराओं जैसे रामलीला, अंकिया भाओना और कुटियाट्टम वाले कलाकारों का चयन किया गया है।

कर्णप्रयाग ब्लॉक के अंतर्गत डिम्मर गांव के दो युवाओं पुनीत और अमित का चयन राष्ट्रीय उस्ताद बिस्मिलाह खां युवा पुरस्कार के लिए हुआ है। संगीत एवं नाटक अकादमी दिल्ली की ओर से यह पुरस्कार दिया जाएगा। युवा पुरस्कार एक विशेष समारोह में संगीत नाटक अकादमी के अध्यक्ष प्रदान करेंगे। इसमें 'ताम्रपत्र' और 'अंगवस्त्रम' के अलावा 25,000 रुपये की पुरस्कार राशि दी जाती है। 

पुनीत और अमित अपने गांव में होने वाली रामलीला में अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं। पुनीत एक अच्छा कलाकार है तो अमित संगीतकार। उनके चयन पर श्री रामलीला मंडली डिम्मर के अध्यक्ष अशोक डिमरी ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से रामलीला मंडली डिम्मर के युवा कलाकारों को चयनित किए जाने पर श्री रामलीला मंडली डिम्मर गौरवान्वित हुई है। उन्होंने बताया कि श्री बदरीनाथ धाम के डिमरी पुजारियों की ओर से धाम के कपाट खुलने से पूर्व होली पर्व के मध्य में ईष्ट पूजा के रूप में रामलीला का आयोजन किया जाता है। बीते 106 वर्षों से विश्व कल्याण के लिए अनवरत रूप से रामलीला का आयोजन हो रहा है। पुनीत और अमित रामलीला में योगदान देते हैं। 

युवा कलाकारों के चयन पर उपाध्यक्ष हेम चंद्र डिमरी, महामंत्री नरेश खंडूड़ी, कोषाध्यक्ष प्रकाश चंद्र डिमरी, हरीश डिमरी, ग्राम प्रधान डिम्मर राखी डिमरी, क्षेत्र पंचायत सदस्य संदीप डिमरी, प्रभुकांत डिमरी, मोहन प्रसाद डिमरी सहित गांव और क्षेत्र के लोगों ने ख़ुशी जाहिर की है और अमित व पुनीत को बधाई एवं शुभकामनायें दी है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ