करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

बद्रीनाथ हाईवे पर बड़ा हादसा,डम्पर ने मारी स्कूटी पर जोरदार टक्कर स्कूटी सवार महिला की हुई मौत


रुद्रप्रयाग : बद्रीनाथ हाईवे पर जिला मुख्यालय से कुछ दूरी पर एक सड़क हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि सम्राट होटल के पास एक डंपर ने ओवरटेक करते समय स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी । टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी में सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि स्कूटी चला रहा महिला का पति घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया है।
जानकारी के अनुसार पुनाड़ गांव निवासी संदीप सेमवाल अपनी पत्नी के साथ स्कूटी से श्रीनगर जा रहे थे कि रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय से आगे सम्राट होटल के पास एक डंपर ने ओवरटेक करते समय स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने के कारण स्कूटी हाईवे पर पलट गई। हादसा होते ही वहां हड़कंप मच गया और लोग स्कूटी सवारों को बचाने के दौड़े लेकिन जब तक वे हादसे के शिकार लोगों को उठाते तब तक महिला ने दम तोड दिया था व  उनके पति घायल हो गए थे। स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पहुंची। पुलिस ने स्कूटी चला रहे शख्स को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है और हादसे की सूचना परिचानो को दी। दर्दनाक हादसे की सूचना से परिवार में मातम छा गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ