करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

उत्तराखंड के जौनसार में बड़ा सड़क हादसा 6 लोगों की मौत 1 गंभीर रूप से घायल


ACCIDENT NEWS : देहरादून के विकासनगर से एक बड़े हादसे की खबर आ रही है। यहां त्यूणी-अटाल मार्ग पर आज एक कार अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में दो बच्चों और दो महिलाओं सहित छह लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है । पुलिस ने शव कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को देहरादून स्थित हायर सेंटर भेजा गया है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार हिमांचल के पंद्राणु से एक परिवार के सात लोग कार से चलदा महाराज के दर्शन के लिए दसौं जा रहे थे । त्यूणी क्षेत्रांगत अटाल मार्ग पर हणस्नू गांव के पास इनकी कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरकर हादसे की शिकार हो गई ।हादसे में कार सवार 6 लोगों की मौत हो गई और 1 गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी।हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और शवों को खाई से निकाला। मृतकों के पंचायतनामें की कार्यवाही कर शवों को अग्रिम कर्यावाही के लिए रा0 प्रा0 स्वा0 केन्द्र त्यूणी भेजा गया है। 

मृतकों का विवरण

1. संजू 35 वर्ष निवासी  सेंज पोस्ट पंद्राणु, तहसील जुब्बल शिमला, हिमाचल प्रदेश

2. सूरज 35 वर्ष निवासी सेंज पोस्ट पंद्राणु, तहसील जुब्बल शिमला, हिमाचल प्रदेश

3. शीतल पत्नी सूरज 25 वर्ष निवासी सेंज पोस्ट पंद्राणु, तहसील जुब्बल शिमला, हिमाचल प्रदेश

4. सजंना पुत्री सविता देवी 21 वर्ष निवासी सेंज पोस्ट पंद्राणु, तहसील जुब्बल शिमला, हिमाचल प्रदेश

5. दिव्यांश पुत्र जीत बहादुर 10 वर्ष निवासी सेंज पोस्ट पंद्राणु, तहसील जुब्बल शिमला, हिमाचल प्रदेश

6. यश पुत्र सूरज 5 वर्ष निवासी सेंज पोस्ट पंद्राणु, तहसील जुब्बल शिमला, हिमाचल प्रदेश

घायल

1. जीत बहादुर पुत्र सुख बहादुर 3 वर्ष

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ