RAJYASABHA ELECTION : उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट राज्यसभा सदस्य पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित किए गए हैं। भट्ट ने बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी बलूनी के अप्रैल में समाप्त हो रहे कार्यकाल के बाद रिक्त हो रही राज्यसभा सीट के लिए चुनाव लड़ा है।
निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभा में भाजपा के कई नेताओं की मौजूदगी में भट्ट को निर्वाचन प्रमाण पत्र सौंपा। इन नेताओं में विधायक खजान दास, उमेश शर्मा काऊ और प्रदेश भाजपा महासचिव (संगठन) अजय कुमार शामिल हैं। रिटर्निंग ऑफिसर से निर्वाचन प्रमाण पत्र मिलने के बाद महेंद्र भट्ट ने कचहरी स्थित शहीद स्मारक जाकर राज्य आंदोलनकारी और शहीदों को नमन किया। इसके बाद पार्टी कार्यालय पर उनका भव्य स्वागत किया गया।
कांग्रेस ने विधानसभा में संख्याबल कम होने की वजह से अपना उम्मीदवार खड़ा नहीं किया था जिसकी वजह से उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है। भट्ट ने 15 फरवरी को नामांकन पत्र भरा था।
भाजपा ने भट्ट को राज्यसभा उम्मीदवार बनाकर एक बार फिर सबको चौंकाया है। कहा जा रहा है कि लोकसभा में वोटों को साधने के लिए भाजपा ने ये कदम उठाया है। भट्ट के जरिये ब्राह्मण वोटों में सेंघ लगाने की कोशिश है। इसके अलावा धामी सरकार में जनपद चमोली से कोई प्रतिनिधित्व नहीं था ऐसे में भट्ट को राज्यसभा भेजकर एक तीर से दो निशाने साधने की कोशिश है।
बता दें कि महेंद्र भट्ट 2002 में पहली बार नंदप्रयाग से राज्य विधानसभा के लिए चुने गए थे। कई सालों के अंतराल के बाद 2017 में वह बद्रीनाथ सीट से फिर विधानसभा पहुंचे थे। वह पार्टी में अलग अलग पदों पर अपनी सेवा दे चुके हैं। जुलाई 2022 में उन्हें प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई थी।
0 टिप्पणियाँ