करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

दुःखद खबर : उत्तराखंड की सुप्रसिद्ध अभिनेत्री गीता उनियाल का निधन उत्तराखंड फिल्म जगत में शोक की लहर

 अभिनेत्री गीता उनियाल



दिल्ली : आज सुबह एक बहुत ही हृदय विदारक खबर आई है। उत्तराखंड फिल्म जगत की प्रसिद्ध अभिनेत्री गीता उनियाल अब हमारे बीच नहीं रही। अभी अभी कुछ घंटे पहले उत्तराखंड फिल्म जगत के जाने माने फिल्म अभिनेता Rajesh Malgudi जी की पोस्ट से ज्ञात हुआ है कि, गीता उनियाल जी अनन्त यात्रा पर चली गईं हैं। गत तीन वर्षो से गीता उनियाल जी कैंसर से पीड़ित थीं। इस बीमारी के चलते उन्होंने फिल्मों  में काम करना भी  बहुत कम कर दिया था ।  इस समाचार के चलते  उत्तराखंड फिल्म जगत  और उत्तराखंड फ़िल्म प्रेमियों में शोक की लहर छा गईं है। उनके निधन पर उनके चाहने वाले स्तब्ध हैं और उन्हें अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि दे रहे हैं। 

बता दें कि गीता उनियाल पिछले कई वर्षों से स्थान कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही थी। एक बार सफल सर्जरी होने के बाद दोबारा वे कैंसर ग्रसित हो गईं। लेकिन उन्होंने गंभीर बीमारी होने के बावजूद भी काम के प्रति अपने लगाव को कभी कम नहीं होने दिया। हाल ही में रिलीज हुई जय मां धारी देवी में भी उन्होंने शानदार अभिनय किया है। फिल्म में उनके काम को देख कर कभी नहीं लगा कि वे कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही थी।

वीर भड़ माधो सिंह भंडारी नृत्य नाटिका में मुख्य नायिका उधिना की बेहतर भूमिका निभाने वाली गीता का उत्तराखंड फिल्म इंडस्ट्री में 20 साल का सफर रहा। इस दौरान उन्होंने मेरु गौं, कन्यादान, खैरी का दिन, जय मां धारी देवी समेत करीब 15 उत्तराखंडी फिचर फिल्मों तथा 300 गढ़वाली म्यूजिक एल्बम में काम किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ